सांप के काटने से दो की मौत, बढ़ रहा ऐसी मौतों का आंकड़ा

Death of two due to snake bite, death figure rising
सांप के काटने से दो की मौत, बढ़ रहा ऐसी मौतों का आंकड़ा
सांप के काटने से दो की मौत, बढ़ रहा ऐसी मौतों का आंकड़ा

डि़जिटल डेस्क,सतना। शहर में सांप के डसने से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सांप के काटने से दो लोगों की मौत हो गई। सिंहपुर थाना क्षेत्र के देवरी-उसरहा में रहने वाला जगदीश कुशवाहा किसी काम से बाहर गया था, जहां जहरीले सांप ने उसे डस लिया। जगदीश को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी वाहन से आनन-फानन बिरला अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर उसने दम तोड़ दिया।

वहीं नागौद थाना क्षेत्र के अमदरी गांव में सुरेश बागरी को सांप ने डस लिया, जिस पर परिजन उसे बिरला अस्पताल ले गए, जहां काफी कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिए।

सांप के डसने से मरने वालों का आकंड़ा इस कारण भी बढ़ रहा है कि लोग सांप के डसे शख्स को अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़फूक में समय बर्बाद कर देते है। जब हालत में सुधार नहीं होता तो अस्पताल ले जाते है। कई बार अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध नहीं होती। फिर भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अमला व्यापक इंतजाम नहीं करते जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

Created On :   17 July 2017 12:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story