- Home
- /
- अमरावती के पेढी नदी में डूबे दो...
अमरावती के पेढी नदी में डूबे दो युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वलगांव थाना क्षेत्र के तहत कामुंजा गांव के पास से बहने वाली पेढी नदी में अपने मित्रों के साथ तैरने गए यास्मिन नगर परिसर निवासी दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। वलगांव पुलिस ने दोनों की मृत्यु में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मृत युवकों में शहबाज शहा असद शहा (16) अौर मो. अरबाज मो. साबीर (18) का समावेश है।
दोनों वलगांव रोड स्थित यास्मिन नगर परिसर के निवासी बताए जाते हैं। पुलिस के अनुसार शहबाज शहा और मोहम्मद अरबाज अपने अन्य चार मित्रों के साथ कामुंजा गांव के निकट ओझरखेड से बहने वाली पेढी नदी पर तैरने के इरादे से गए थे। शनिवार को दोपहर 3 बजे के दौरान शहबाज शहा और उसके मित्र मोहम्मद अरबाज नदी में तैरते समय शहबाज शहा डूबने लगा। उसे बचानेे का प्रयास उसके मित्र मोहम्मद अरबाज ने किया तब मोहम्मद अरबाज भी पानी में डूबने लगा। उसके अन्य मित्रों ने दोनों को बचाने के प्रयास में शोर मचाना शुरू किया और गांववासियों को इकट्ठा कर उन्हें नदी से बाहर निकालकर तत्काल इर्विन अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी शहबाज शहा के पिता असद शहा समद शहा ने वलगांव पुलिस को दी। वलगांव थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गणेश बाभुलकर ने दोनों की मृत्यु में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। शनिवार शाम इर्विन अस्पताल में दाेनों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके रिश्तेदारों को सौंपा। घटना से यास्मिन नगर परिसर में शोक की लहर देखी जा रही है।
Created On :   29 Aug 2022 2:11 PM IST