- Home
- /
- गांव लौटने पर हो सकती है पूरे...
गांव लौटने पर हो सकती है पूरे परिवार की हत्या, किशोरी ने एसपी से मांगी सुरक्षा

डिजिटल डेस्क सतना। सिंहपुर थाना क्षेत्र के हरकुटा गांव में 8 मार्च की रात करीब 10 बजे 16 वर्षीय किशोरी ने परिजन के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर से मुलाकात कर सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है। फरियादिया के मुताबिक पड़ोस में रहने वाला लवकुश कोल पुत्र नत्थू 19 वर्ष कई बार उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका था। 8 मार्च की रात को जब वह अपनी भाभी के साथ घर पर थी, तब करीब 10 बजे युवक दीवार फांदकर घर में घुस गया। इस दौरान भाभी ने देख लिया तो लवकुश एक कमरे में जाकर छिप गया, जिस पर दरवाजा बाहर से बंद कर उसके परिजन व पुलिस को खबर दी गई। इस बीच बदनामी के डर से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जैसे ही यह बात मृतक के परिजन को पता चली तो हंगामा करते हुए पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देने लगे। हालांकि तब पुलिस की मौजूदगी के चलते उनके इरादे सफल नहीं हो पाए, लेकिन जब पुलिस वापस लौट गई तो कुल्हाड़ी, फर्सा लेकर खुलेआम घूमने लगे। किशोरी ने बताया कि जान पर खतरा मंडराते देख वह अपने परिवार के साथ घर छोड़कर सतना में रहने को मजबूर है। गांव लौटने पर हो सकती है पूरे परिवार की हत्या,किशोरी ने एसपी से मांगी सुरक्षायदि पुलिस की तरफ से सुरक्षा नहीं प्रदान की जाती तो लवकुश के परिजन अप्रिय वारदात कर सकते हैं।बदनामी के डर से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जैसे ही यह बात मृतक के परिजन को पता चली तो हंगामा करते हुए पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देने लगे।
पुलिस कर रही गश्त
किशोरी की फरियाद को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक ने सिंहपुर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी को हरकुटा गांव के हालात पर नजर रखते हुए नियमित गश्त के निर्देश दिए हैं जिस पर पुलिस टीम समय-समय पर वहां जाकर जायजा ले रही है।
Created On :   12 March 2018 1:39 PM IST