अकोला जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 तक पहुंचा

Death toll from Corona in Akola district reaches 100
 अकोला जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 तक पहुंचा
 अकोला जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 तक पहुंचा

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में समीपवर्ती जिलों से इलाज के लिए आए कोरोना मरीजों की मृत्यु की गणना जिले की गणना में की गई थी। जीएमसी ने अब मृतकों का बाहरी जिलों का आंकड़ा घटाते हुए केवल अकोला जिले में हुई मौतों की सूची जारी की है, जिसमें शनिवार को एक मरीज की मौत के कारण जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 100 हो गई है। शनिवार को स्वैब जांच में 29 पाजिटिव पाए गए। जबकि रैपिड टेस्ट में 17 पाजिटिव मरीज मिलने से जिले में शनिवार को कुल 46 पाजिटिव मरीज पाए गए हैं। अब पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 2400 हो गई है, शनिवार को 60 लोग ठीक होकर घर गए जिससे डिस्चार्ज मरीजों की तादाद बढ़कर 1966 हो गई है। फिलहाल 317 मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहे हैँ। दौरान बुलढाणा जिले में शनिवार को 29 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिसमें 20 मरीज स्वैब जांच में जबकि 9 मरीज रैपिड जांच में सामने आए हैं। अब जिले में पाजिटिव मरीजों की संख्या 944 हो गई है। जिनमें से 25 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। वाशिम जिले में 12 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जबकि 4 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है। अब जिले में पाजिटिव मरीजों की संख्या 472 जबकि मृतकों की संख्या 6 हो गई है। 

Created On :   25 July 2020 2:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story