कर्ज में डूबे किसान ने जहर गटककर की आत्महत्या 

Debt-ridden farmer commits suicide by consuming poison
कर्ज में डूबे किसान ने जहर गटककर की आत्महत्या 
अमरावती कर्ज में डूबे किसान ने जहर गटककर की आत्महत्या 

 डिजिटल डेस्क, तिवसा(अमरावती)।  खेती में अपेक्षित उत्पन्न न होने और कर्ज तले डूबे एक 40 वर्षीय किसान ने आर्थिक परेशानी के चलते जहर गटकर आत्महत्या कर ली। घटना तिवसा तहसील के ममदापुर ग्राम में घटित हुई। जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करने वाले किसान का नाम गणेश चंपतराव पुनसे (40) है। बताया गया कि किसान ने 17 अप्रैल को तिवसा से सातरगांव मार्ग के कैनल के पास जहर गटक लिया था। उसे नागरिकों की सहायता से तत्काल तिवसा ग्रामीण अस्पताल और बाद अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया था। 5 दिनों तक मौत से संघर्ष करने के बाद जिला अस्पताल में शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। किसान के पास ममदापुर ग्राम में साढ़े 3 एकड़ खेत है। उस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्ज था लेकिन उसे कर्जमाफी का लाभ न मिलने से वह चिंतित था। आर्थिक संकट के चलते उसने आखिरकार खुदकुशी कर ली। 

 

Created On :   23 April 2022 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story