विदर्भ के पांच जिलों की अदालतों की अवधि घटाई 

Decision of courts of five districts of Vidarbha reduced
विदर्भ के पांच जिलों की अदालतों की अवधि घटाई 
विदर्भ के पांच जिलों की अदालतों की अवधि घटाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच राज्य के पांच जिलों की सभी निचली अदालतों में कार्य की अवधि को घटा दी गई है। इस सिलसिले में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की ओर से जारी की गई नोटिस के मुताबिक अमरावती, अकोला बुलढाणा,वासिम व यवतमाल इन पांच जिलों में स्थित निचली अदालतों में कार्य की अवधि पांच घंटे तय की गई है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने इन जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं। जिसके मद्देनजर हाईकोर्ट ने इन इलाकों में स्थिति निचली अदालतों में कार्य की अवधि को घटा दिया है।  

 गौरतलब है कि उपरोक्त जिलों में कोर्ट का कामकाज दो शिफ्ट में होगा। पहले शिफ्ट का काम सुबह साढे दस से एक बजे के बीच होगा जबकि दूसरी शिफ्ट का कार्य दोपहर डेढ बजे से शाम चार बजे तक होगा। कोर्ट कक्ष में उन्हीं वकीलों व पक्षकारों को जाने की इजाजत होगी, जिनका मामला सुनवाई के लिए अदालत में सूचीबद्ध होगा। इसके अलावा कोर्ट में सिर्फ वहीं आरोपी व गवाहआ सकेंगे, जिन्हे कोर्ट ने समन जारी किया है। हाईकोर्ट की ओर से जारी की गई नोटिस में सभी कोर्ट कर्मचारियों को कोरोना की रोकथाम को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए सुरक्षा के उपायों का कड़ाई पालन करने के लिए कहा गया है। नोटिस के मुताबिक हाईकोर्ट की ओर से जारी किया यह निर्देश अगले आदेश तक जारी रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक अकोला विभाग में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। 

Created On :   24 Feb 2021 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story