नवनीत राणा-रवि राणा की जमानत रद्द करने पर फैसला 22 अगस्त को 

Decision on cancellation of Navneet Rana-Ravi Ranas bail on August 22
नवनीत राणा-रवि राणा की जमानत रद्द करने पर फैसला 22 अगस्त को 
महाराष्ट्र नवनीत राणा-रवि राणा की जमानत रद्द करने पर फैसला 22 अगस्त को 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पाठ की घोषणा के बाद विवादों में आयी अमरावती की सांसद नवनीत कौर व विधायक रवि राणा की जमानत रद्द करने से जुड़े आवेदन पर मुंबई सत्र न्यायालय में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने 22 अगस्त को अपना फैसला सुनाने की बात कही है। मुंबई पुलिस ने जमानत की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाकर राणा दंपति की जमानत रद्द करने की मांग की है। जबकि राणा दंपत्ति ने कहा है कि राजनीति से प्रेरित होकर उनके खिलाफ इस मामले में देशद्रोह सहित अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सिर्फ चुनिंदा क्लिप को आधार बनाकर जमानत रद्द करने की मांग की है। 

Created On :   12 Aug 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story