- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Decision on major reshuffle in congress, after election results
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस में बड़े फेरबदल के आसार, लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद होगा निर्णय

डिजिटल डेस्क,नागपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ ही प्रदेश कांग्रेस में बड़े स्तर पर फेरबदल के आसार है। प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बदले जा सकते हैं। केवल लोकसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। इस फेरबदल में विदर्भ से विजय वडेट्टीवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। उन्हें विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि वडेट्टीवार की राह आसान नहीं है। राजुरा का छात्रा प्रताड़ना प्रकरण उनके लिए बाधा बन सकता है। ऐसे में सुनील केदार, यशोमति ठाकुर, गोपाल अग्रवाल, वीरेंद्र जगताप जैसे कांग्रेस विधायकों को भी नई जिम्मेदारी मिल सकती है। 10 मई से प्रदेश कांग्रेस सूखे की स्थिति को लेकर आक्रामक होने वाली है।
दावा किया जा रहा है कि उस आंदोलन के दौरान ही कांग्रेस में नेतृत्व बदलाव का सुर अधिक मुखर हो सकता है। कांग्रेस में नेताओं की स्पर्धा अक्सर चर्चा में रहती है। हालांकि चुनाव के दौरान असंतोष थमा सा नजर आता है। विविध स्थितियों को देखते हुए माना जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह में ही प्रदेश कांग्रेस में बड़े निर्णय हो सकते हैं। इसके लिए बकायदा कुछ नेताओं की बैठकें होने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लेकिन संगठनात्मक निर्णय लेने के मामले में कई बार असंतुष्ट गुट के नेता दिल्ली जाकर अपनी बात मनवा आते हैं। यहां तक कि चुनाव में उम्मीदवार चयन के मामले में भी पद का महत्व ध्यान में नहीं रखने की स्थिति बन जाती है। इस लोकसभा चुनाव के दौरान चंद्रपुर व रामटेक में उम्मीदवार चयन को लेकर चव्हाण का असंतोष चर्चा में भी रहा है। उधर यह भी सुना जाता रहा है कि चव्हाण को घेरने का प्रयास उनके ही दल के कुछ नेताओं ने किया। यहां तक कि चव्हाण चुनाव के दौरान नांदेड सीट तक सिमट कर रह गए। तमाम स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद चव्हाण को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है। उनके स्थान पर पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात को लाया जा सकता है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे का तो हटना तय है। वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा सौंप चुके हैं। गांधी ने उनका इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के पास नहीं भेजा है। विखे पाटील के पुत्र ने भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा है। विखे पाटील पर भी भाजपा से करीबी रखने के आरोप हैं। विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता विजय वडेट्टीवार, नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते हैं। पिछले 2 से 3 वर्ष में वडेट्टीवार की कांग्रेस आलाकमान से करीबी बढ़ी है। चंद्रपुर व वर्धा जिले में चुनाव के पहले राहुल गांधी की सभाओं को सफल बनाने में वडेट्टीवार का योगदान गिनाया जाता है। लेकिन कांग्रेस के विदर्भ के नेताओं के बीच ही देखा जाये तो वडेट्टीवार को लेकर सकारात्मक रुख नहीं है। राजुरा प्रताड़ना मामले में वडेट्टीवार का बयान विवादों में हैं। सीआईडी जांच चल रही है। महिला आयोग ने भी वडेट्टीवार को नोटिस भेजा है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष पद के लिए वडेट्टीवार के नाम पर सहमति बनना आसान नहीं है। बालासाहब थोरात को विखे पाटील व अशोक चव्हाण का विरोधी माना जाता है। 2015 में थोरात ने इन नेताओं का यह कहकर विरोध किया था कि जो लोग भाजपा के करीब है उन्हें कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। थाेरात के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण व विलासराव देशमुख के समर्थक भी साथ देने का दावा किया जा रहा है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पटौंहा के ग्रामीणों ने दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी
दैनिक भास्कर हिंदी: मतदान की सेल्फी वायरल करने पर मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: मतदान के बाद लम्हेटा में बवाल, कांग्रेस-भाजपा नेता आपस में भिड़े, आधा दर्जन घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: बेहोश हो गए पीठासीन अधिकारी, गर्मी-उमस की मार से मतदान कर्मी हुए बीमार
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2019: मप्र की 6 सीटों पर 67.10 % से ज्यादा वोटिंग, मतदान कर्मियों का पहनाईं फूल माला