कृउबास, नागपुर में मेंटेनेंस शुल्क बढ़ाने का निर्णय स्थगित

Decision to increase maintenance fee in Kriubas, Nagpur postponed
कृउबास, नागपुर में मेंटेनेंस शुल्क बढ़ाने का निर्णय स्थगित
राहत : कृउबास, नागपुर में मेंटेनेंस शुल्क बढ़ाने का निर्णय स्थगित

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राज्य के कैबिनेट मंत्री सुनील केदार ने कृषि उत्पन्न बाजार समिति द्वारा संचालित कलमना मार्केट यार्ड में  5 रुपए वर्ग फीट मेंटेनेंस शुल्क बढ़ाने के निर्णय को स्थगित कर व्यापारियों को राहत प्रदान की है। केदार ने बाजार समिति में उपसभापति प्रकाश नागपुरे, संचालक प्रकाश वाधवानी के साथ हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए सेस को कम करने का प्रयास करने का भी आश्वासन िदया। ज्ञात हो कि हाल ही में राज्य सरकार ने मंडी सेस 5 पैसा बढ़ा दिया था, जिसके बाद व्यापारी वर्ग में खासा रोष देखा जा रहा था। 
बाजार समिति में कार्यरत व्यापारी वर्ग ने राहत प्रदान करने के लिए उनका आभार माना है। 
 

Created On :   28 Jun 2022 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story