विधि शाखा के सेमिस्टर 4 के नतीजे तुरंत घाेषित करें

Declaration of results of semester 4 of law branch immediately
विधि शाखा के सेमिस्टर 4 के नतीजे तुरंत घाेषित करें
एल्गार सेना ने कुलगुरु से की मांग  विधि शाखा के सेमिस्टर 4 के नतीजे तुरंत घाेषित करें

डिजिटल डेस्क, अमरावती। छात्र द्वारा शिकायत करने के बावजूद विधि शाखा सेमिस्टर 4 के नतीजे घोषित न होने से आक्रोषित छात्र तथा एल्गार संगठन के पदाधिकारियों ने  विद्यापीठ में दस्तक दी। कुलगुरु को ज्ञापन सौंप 10 दिन के भीतर नतीजे घोषित करने का अल्टीमेटम दिया है। 
जानकारी के मुताबिक विधि शाखा के चतुर्थ सेमिस्टर के नतीजे घोषित न होने से छात्र नतीजों को लेकर संभ्रम और भय का महाैल निर्मित होने की संभावना है। गत माह 12 अगस्त डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय के कुछ छात्रों ने नतीजों के लिए संदेह रहने से शिकायत दी थी। तब जल्द से जल्द एक माह के भितर नतीजे घोषित करने का अश्वासन भी दिया था। लेकिन डेढ़ माह का समय बीतने के चलते अब तक किसी तरह के नतीजें घोषित नहंी हुए है। ऐसे में छात्रों में अब आक्रोष निर्माण हो रहा है। सड़क पर उतर छात्र बड़े पैमाने पर नतीजे को लेकर आंदोलन की भूमिका अपना सकते हंै। इसलिए आगामी 10 दिन के भीतर नतीजे घोषित करने की मांग एल्गार सेना द्वारा कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे को ज्ञापन सौंप की है। 
 

Created On :   27 Sept 2022 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story