- Home
- /
- नागपुर में 28 को ओबीसी लोगों की राय...
नागपुर में 28 को ओबीसी लोगों की राय जानेगा समर्पित आयोग

डिजिटल डेस्क,नागपुर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (आेबीसी) का आरक्षण समाप्त करने के बाद राज्य सरकार ने समर्पित आयोग का गठन किया है। आयोग राज्य में दौरा करके ओबीसी लोगों की राय जानेगा। स्थानीय निकाय चुनाव में आेबीसी को आरक्षण मिले, इसलिए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आयोग का गठन किया है।
स्वीकार करेंगे निवेदन
समर्पित आयोग आेबीसी समाज की राय जानने के साथ ही इस क्षेत्र में काम करने वाले विविध सामाजिक संगठनों से निवेदन स्वीकार करेगा। आयोग के सदस्य शनिवार 28 मई को शाम 4.30 से 6.30 बजे तक विभागीय आयुक्त कार्यालय, नागपुर में लोगों से चर्चा करके उनकी राय जानेंगे। आयोग से मिलने के इच्छुक लोग 27 मई को शाम 6 बजे तक विभागीय आयुक्त कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इस संबंध में विभागीय आयुक्त कार्यालय से संपर्क करने का आह्वान समर्पित आयोग के सदस्य सचिव पंकज कुमार (भा.प्र.से.) ने किया है।
Created On :   14 May 2022 6:22 PM IST