घरकुल का कब्जा मिलने से पूर्व ही ब्याज सहित ईएमआई की कटौती 

Deduction of EMI with interest even before getting possession of the household
घरकुल का कब्जा मिलने से पूर्व ही ब्याज सहित ईएमआई की कटौती 
आक्रोश घरकुल का कब्जा मिलने से पूर्व ही ब्याज सहित ईएमआई की कटौती 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वतंत्र मायक्रो फाइनेंस व नमस्ते फाइनेंस कंपनी से कर्ज लेनेवाले 50 से 55 लाभार्थियों की ब्याज सहित ईएमआई की बैंक खाते से कटौती पिछले 18 माह से घरकुल का कब्जा मिलने के पूर्व शुरू रहने से संतप्त हुए लाभार्थियों ने जिलाधीश पवनीत कौर से  भेंट कर कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना घरकुल का लाभ देने के लिए मनपा द्वारा योजना शुरू की गई थी। जिन लाभार्थियों के पास बीपीएल कार्ड नहीं है और जो ओबीसी में आते हैं। ऐसे लेागों को भी घरकुल से वंचित न रखा जाए। इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया। इसी तरह तपोवन प्रभाग के कृष्णा नगर व मसला में इस योजना के 96 लाभार्थियों को इसका लाभ दिया गया है। 50 से 55 लाभार्थियों ने स्वतंत्र मायक्रो फाइनेंस  व नमस्ते फाइनांस से कर्ज लिया है। लेकिन अभी तक मनपा द्वारा इन लाभार्थियों को घरकुल का कब्जा नहीं दिया गया है। इसके बावजूद फाइनांस कंपनी ईएमआई व ब्याज सहित पिछले 18 महीने से किश्तों की कटौती कर रही है। संबंधित कंपनी द्वारा लाभार्थियों ने जब फाइनेंस किया और एग्रिमेंट किया तब स्पष्ट रूप से कहा गया था कि जब तक घरकुल का ताबा नहीं दिया जाएगा।

 तब तक ईएमआई लागू नहीं होगी अथवा किसी भी तरह का ब्याज उनके बैंक खाते से काटा नहीं जाएगा। लेकिन इसके बावजूद 18 माह से ऐसे लाभार्थियों के खाते से कटौती की जा रही है। संबंधित लाभार्थी गांधी चौक स्थित फाइनेंस कार्यालय गए तो उस कार्यालय पर ताले लगे हुए थे। कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी वहां नहीं था। फोन लगाने पर कोई फाेन भी उठा नहीं रहा है। इस कारण लाभार्थियों के साथ धोखाधड़ी की गई है। इस कारण दोनों संबंधित फाइनेंस कंपनी पर कार्रवाई कर लाभार्थियों को न्याय देने की मांग ज्ञापन में की गई है। 
 

Created On :   16 Jun 2022 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story