दीनदयाल थाली योजना बंद, शिव थाली शुरू करें

Deendayal Thali scheme closed, start Shiv Thali
दीनदयाल थाली योजना बंद, शिव थाली शुरू करें
दीनदयाल थाली योजना बंद, शिव थाली शुरू करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर । नागपुर मध्य भारत का मेडिकल हब है। यहां विदर्भ, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ से मरीज आते हैं। मेडिकल तथा मेयो में दीनदयाल थाली बंद हो जाने से मरीजों के रिश्तेदार बेहाल है। इसलिए दीनदयाल थाली के बदले शिव थाली शुरू करने की मांग विदर्भ वैद्यकीय महाविद्यालय व आरोग्य सेवा कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री से की है।

भाजपा के शासनकाल में मेडिकल और मेयो अस्पताल में मरीजों के रिश्तेदारों के लिए 10 रुपए में दीनदयाल थाली सेवा शुरू की गई थी। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद महाविकास आघाड़ी सरकार ने शिव भोजन थाली योजना शुरू की। सामाजिक संस्थाओं को अनुदान देकर गरीबों को 10 रुपए में शिवभोजन थाली उपलब्ध कराई जा रही है। संगठन के अध्यक्ष त्रिशरण सहारे ने बताया कि दीनदयाल थाली उपक्रम के लिए सरकार की बिना अनुमति लिए अधिष्ठाताओं ने मेडिकल कॉलेज परिसर में जमीन उपलब्ध कराई थी। यह उपक्रम बंद हो गया, लेकिन जगह आज भी संबंधित संस्था के कब्जे में है। जगह को अपने कब्जे में लेकर उसकी जगह राज्य सरकार की शिव भोजन थाली सेवा शुरू की जाए, ताकि मरीजों के परिजनों को रियायती दर पर भोजन मिल सके। सहारे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भेजकर गरीबों के लिए शिव भोजन थाली शुरू करने की मांग की है।

Created On :   22 April 2021 10:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story