- Home
- /
- गहराया जलसंकट : जिले के चार गांवों...
गहराया जलसंकट : जिले के चार गांवों में टैंकर से जलापूर्ति

डिजिटल डेस्क, अमरावती। ग्रीष्मकाल शुरू होते ही पानी के लिए हाहाकार मचा रहता है लेकिन इस वर्ष समाधानकारक बारिश होने से जलसंकट इतना भयावह नहीं है। लेकिन फिर भी जिले के चार गांवों में टैंकर से व 29 गांव में अधिग्रहित किए निजी कुओं से जलापूर्ति की जा रही है। हर वर्ष ग्रीष्मकाल शुरू होते ही मेलघाट सहित जिले के अनेक इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा रहता है। साथ ही शहर के भी कुछ इलाकों में नागरिकों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है।
मजीप्रा द्वारा अनेक बार पाइपलाइन में दुरुस्ती के नाम पर 2 से 3 दिन तथा उससे अधिक दिन जलापूर्ति नहीं की जाती है। जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त रहता है। ऐसे में लोडशेडिंग शुरू होने से नलों में पानी का फोर्स भी अधिक नहीं रहता है। लेकिन जिन इलाकों में जलकिल्लत है, ऐसे मेलघाट के मोथा, एकजीरा तथा आकी तथा चांदुर रेलवे तहसील के मगरापुर गांव में टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है। जिला परिषद के जलापूर्ति विभाग ने 29 गांव में निजी कुएं अधिग्रहित किए हैं। इन निजी कुओं से नागरिकों को जलापूर्ति की जा रही है। चिखलदरा, अमरावती, नांदगांव खंडेश्वर, भातकुली, मोर्शी, वरुड़, अचलपुर और चांदुर रेलवे इन 8 तहसीलों के कुछ गांवों में जलकिल्लत की समस्या निर्माण हुई है।
Created On :   18 April 2022 3:15 PM IST