दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को नहीं मिली अग्रिम जमानत

Deepikas manager Karishma Prakash did not get anticipatory bail
दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को नहीं मिली अग्रिम जमानत
दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को नहीं मिली अग्रिम जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश की अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। करिश्मा प्रकाश बॉलिवुड ड्रग्स मामले में आरोपी हैं। मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए प्रकाश ने पिछले साल कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया था।  

न्यायाधीश  वीवी विद्वान ने मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद करिश्मा प्रकाश के अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया। हालांकि न्यायाधीश ने अपने आदेश पर 25 अगस्त तक रोक लगाई है। ताकि वे हाईकोर्ट में अपील कर सके। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों ने ड्रग्स तस्कर व बॉलिवुड के बीच के गठजोड की जांच शुरु की है। एक ड्रग्स तस्कर से पूछताछ में करिश्मा प्रकाश का नाम सामने आया था। गौरतलब है कि सीबीआई ने राजपूत मामले की अलग से जांच शुरु की थी। इस मामले में अब तक 20 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले से जुड़ी आरोपी रिया चक्रवर्ती सहित ज्यादातर आरोपी जमानत पर हैं। 


 

Created On :   5 Aug 2021 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story