Coronavirus: तीन दिन में दिल्ली के भीतर एक हजार से ज्यादा मौतें, CM केजरीवाल बोले- हमें 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत

Delhi coronavirus latest updates During the last 3 days in Delhi 1055 people have died due to corona Arvind Kejriwal
Coronavirus: तीन दिन में दिल्ली के भीतर एक हजार से ज्यादा मौतें, CM केजरीवाल बोले- हमें 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत
Coronavirus: तीन दिन में दिल्ली के भीतर एक हजार से ज्यादा मौतें, CM केजरीवाल बोले- हमें 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बीते 3 दिन के दौरान कोरोना से 1055 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 3 दिनों से दिल्ली में कोरोना के कारण प्रतिदिन लगभग साढ़े सौ व्यक्तियों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 350 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं शनिवार को 357 और शुक्रवार को 348 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई थी।

दिल्ली में कोरोना से अभी तक 14,248 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। फिलहाल दिल्ली में 94,592 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। इनमें से 52,296 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। जबकि शेष रोगियों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों व कोरोना केंद्रों में भर्ती कराया गया है। दिल्ली में अभी भी कोरोना पॉजिटिविटी दर 30 फीसदी से अधिक बनी हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 75,912 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 22,933 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी दौरान 21,071 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं।

वहीं दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए अब औद्योगिक ऑक्सीजन की भी मदद ली जा रही है। दक्षिण दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में एक स्टील प्लांट स्टील प्लांट से ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। बत्रा हॉस्पिटल में 350 कोरोना रोगियों का ऑक्सीजन बेड पर उपचार चल रहा है। ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे सर गंगाराम अस्पताल व दिल्ली के कई अन्य अस्पतालों को भी ऑक्सीजन की नई खेप मुहैया कराई गई है।

केंद्र सरकार ने दिल्ली के अस्पतालों के लिए 490 टन ऑक्सीजन कोटा आवंटित किया है। हालांकि दिल्ली सरकार के मुताबिक, आवंटित की गई पूरी ऑक्सीजन दिल्ली नहीं पहुंच रही है। शनिवार को 335 टन ऑक्सीजन ही दिल्ली को मिली है। इसके कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को 330 से 335 टन ऑक्सीजन ही दिल्ली पहुंची है। कोरोना की महामारी में दिल्ली को 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, उसके मुकाबले में 330 से 335 टन ऑक्सीजन ही पहुंच रही है। जगह-जगह से जो ऑक्सीजन आनी है, वह ऑक्सीजन दिल्ली के अंदर पहुंच नहीं रही है।

कोरो

Created On :   26 April 2021 3:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story