- Home
- /
- कथक टीचर ने स्टूडेंट की कमर पकड़...
कथक टीचर ने स्टूडेंट की कमर पकड़ किया Kiss, छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार

नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने 23 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में एक कथक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। लिस के अनुसार, लड़की अपनी मां के साथ चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन आई और कहा कि वह कथक केंद्र-2, सैन मार्टिन मार्ग में कथक में डिप्लोमा ऑनर्स की तीसरे वर्ष की छात्रा है।
अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया कि उसके पखावज शिक्षक पं रविशंकर उपाध्याय प्रशिक्षण के दौरान उन्हें गंदी तरह से छूता था और व्हाट्सऐप पर अश्लील संदेश भेजता था। 14 दिसंबर को शिक्षक ने कथित रूप से छात्रा के कमर पर हाथ रख कर माथे को चूमा। उसने उसके चेहरे को भी चूमने की कोशिश की।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ईश सिंघल ने कहा, छात्रा के बयान के आधार पर, पीएस चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में धारा 354/354/509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त पं. नई दिल्ली के दिलशाद गार्डन निवासी रवि शंकर उपाध्याय उम्र 52 साल को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और वह न्यायिक हिरासत में है।
Created On :   18 Dec 2020 5:43 PM IST