वीडियो बनाने के लिए कुत्ते को गुब्बारे से बांधकर उड़ाया, दिल्ली पुलिस ने यूट्यूबर को अरेस्ट किया

Delhi YouTuber arrested for tying a dog to balloons to make it ‘fly’
वीडियो बनाने के लिए कुत्ते को गुब्बारे से बांधकर उड़ाया, दिल्ली पुलिस ने यूट्यूबर को अरेस्ट किया
वीडियो बनाने के लिए कुत्ते को गुब्बारे से बांधकर उड़ाया, दिल्ली पुलिस ने यूट्यूबर को अरेस्ट किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गौरव शर्मा नाम के एक YouTuber को गिरफ्तार किया है, जो अपने कुत्ते को गुब्बारे के सहारे हवा में उड़ाने का प्रयास कर रहा था। गौरव ने इसका वीडियो 21 मई को अपने चैनल पर अपलोड किया था। गौरव शर्मा के यूट्यूब पर 4.15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इस वीडियो की आलोचना के बाद शर्मा ने इस क्लिप को हटा दिया और एक नया वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने कहा कि क्लिप बनाते समय सभी सुरक्षा उपायो का पालन किया गया।

ये घटना पिछले हफ्ते दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर की है। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड होने के बाद "पीपल फॉर एनिमल्स" के अधिकारियों ने शर्मा के खिलाफ मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी गौरव और उनकी मां पर आईपीसी की धारा 188, 269, 34, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायत के बाद गौरव शर्मा को पंचशील विहार स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की तफ्तीश इस मामले में जारी है।

यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गौरव ने अपने पालतू कुत्ते डॉलर को हीलियम गैस से भरे गुब्बारे बांध दिया। इसके बाद कुत्ता हवा में उड़ने लगा और वह करीब 2 माले तक की ऊंचाई तक उड़ता रहा। गिरफ्तार होने के बाद गौरव ने बताया कि वह एक यूट्यूबर है और उसने सिर्फ इसी परपज के लिए वीडियो बनाया था। गौरव ने कहा कि उन्‍होंने वीडियो में सभी तरह की सुरक्षा का ध्‍यान रखा। गौरव ने कहा, वे एनिमल प्रेमी हैं और अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं।

 

 

Created On :   27 May 2021 9:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story