अभयारण्यों में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम की मांग

Demand for adequate security arrangements in sanctuaries
अभयारण्यों में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम की मांग
जनहित याचिका दायर अभयारण्यों में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ताड़ोबा सहित सभी वन अभयारण्यों में वन्य जीवों के साथ ही वनरक्षकों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम करने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है। न्यायामूर्ति सुनील शुक्रे और अनिल पानसरे की खंडपीठ ने इस मामले में राज्य सरकार के साथ ही वन विभाग को नोटिस जारी किया है। इस मामले में अब 15 दिसंबर को सुनवाई होगी।याचिकाकर्ता उदयन पाटील की ओर से याचिका में बताया गया है कि पिछले दिनों ताड़ोबा वनक्षेत्र में शिकार की तलाश में टी-12 श्रेणी की बाघिन घात लगाकर बैठी थी। इस दौरान शिकार समझकर बाघिन ने वन कर्मचारी और मजदूरों पर हमला कर दिया। इस हमले में घायल वनसुरक्षाकर्मी महिला स्वाति ढुमणे की मौत हो गई।

वन कर्मचारी के पास आत्मरक्षा के लिए लाइट सहित अन्य उपकरण नहीं होने से वारदात हुई है। पिछले पांच सालों में वन्य जीवों के हमले में हर साल बड़े पैमाने पर कर्मचारियों और नागरिकों की मौत होती है। ऐसे में वन विभाग और राज्य सरकार ने पशुओं को पर्याप्त खाद्य सामग्री और सुरक्षित इंतजाम देने का प्रयास करना चाहिए। इतना ही नहीं, पर्यटकों और वन कर्मचारियों को सुरक्षा के उपकरण भी देने चाहिए। याचिका में बताया गया है कि साल 2017 में 54, साल 2018 में 33, साल 2019 में 39, साल 2020 में 88 और इस साल करीब 52 नागरिकों और वन कर्मचारियों की मौत हुई है। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद नोटिस जारी कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता राधिका बजाज ने पैरवी की। राज्य सरकार की ओर से सरकारी अधिवक्ता केतकी जोशी ने पक्ष रखा।

Created On :   4 Dec 2021 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story