हमले के विरोध में थाने का घेराव, आरोपियों को पकड़ने की मांग

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हमले के विरोध में थाने का घेराव, आरोपियों को पकड़ने की मांग

डिजिटल डेस्क,जबलपुर. मेयर इन काउंसिल (MIC) सदस्य के बेटे रमेश प्रजापति पर हमले के विरोध में थाने का घेराव किया गया। विधायक अंचनल सोनकर सहित बड़ी संख्या में थाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

दरअसल एमआईसी सदस्य रमेश प्रजापति के बेटे नमन प्रजापति अपनी दुकान बंद कर लौट रहे थे तब ही तीन लोगों ने चाकूओं से उन पर हमला कर दिया था। लोगों को आता देख हमलावर मौके से भाग गए। घटना के बाद लोगों ने नमन को अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   9 July 2017 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story