8 जनवरी तक जारी रहेगी कोर्ट में प्रत्यक्ष सुनवाई 

Demand to continue online hearing rejected
8 जनवरी तक जारी रहेगी कोर्ट में प्रत्यक्ष सुनवाई 
8 जनवरी तक जारी रहेगी कोर्ट में प्रत्यक्ष सुनवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  बॉम्बे हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर साफ किया है कि प्रयोग के तौर पर शुरु की गई प्रत्यक्ष सुनवाई 8 जनवरी 2020 तक जारी रहेगी। 1 दिसंबर से हाई कोर्ट व राज्य की निचली अदालतों(पुणे को छोड़कर) प्रत्यक्ष सुनवाई शुरु हुई है। किंतु कोरोना संकट के चलते वरिष्ठ वकीलों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता से आग्रह किया था कि एक माह और ऑनलाइन सुनवाई को जारी रखा जाए। मुख्य न्यायाधीश ने इस विषय पर अन्य न्यायाधीशों के साथ बैठक के बाद प्रयोग के तौर पर शुरु प्रत्यक्ष सुनवाई को ही जारी रखने को कहा है। 
इस बारे में रजिस्ट्रार की ओर से जारी की गई नोटिस के मुताबिक प्रत्यक्ष सुनवाई न्यायाधीश व वकीलों दोनों के हित में है। इससे काफी समय की भी बचत होगी। इसके अलावा अब तक प्रत्यक्ष सुनवाई का कोई प्रतिकूल असर नहीं दिखा है। फिलहाल यह ठीक ढंग से चल रही है। इसलिए इसे 8 जनवरी 2021 तक प्रयोग के तौर पर जारी रखा जाएगा। 


 

Created On :   5 Dec 2020 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story