गरीबों के राशन कार्ड शीघ्र बनाये जाने की मांग

डिजिटल डेस्क,पन्ना। नगर परिषद अमानगंज की कांग्रेस पार्षद श्रीमती राधाबाई चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मांग की है कि नगर परिषद कार्यालय में गरीबों के लिए बेवजह चक्कर न काटना पडे प्राय: यह देखने में आ रहा है कि उन्हें परेशान होना पड रहा है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में सीमेण्ट फैक्ट्री के कारण भारी वाहनों का आवागमन हो गया है। जिसके कारण आए दिन नगर में जाम लगता है साथ ही र्दुघटनायें भी हो रहीं हैं। प्रशासन को इस संबध में गंभीरता से प्रयास करना चाहिए ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। पार्षद ने यह भी नगर परिषद के अधिकारियों से मांग की है कि जो प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के स्वीकृत हुए हैं उनकी समय से किश्त खाते में दी जाये जिससे समय सीमा में अपना आवास तैयार करवा सकें। उन्होंने कहा कि यही स्थिति गरीबी रेखा की है कि जो वास्तविक पात्र हैं उन्हें अपना गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने के लिए परेशान होना पड रहा है लेकिन जो अपात्र है वह इसको बनवाने में सफल हो जाते हैं। जिला प्रशासन को चाहिए कि इस संबध में उचित निेर्देश प्रसारित किये जायें।
Created On :   24 Feb 2023 12:06 PM IST