- Home
- /
- 24 मई से होने वाली परीक्षा स्थगित...
24 मई से होने वाली परीक्षा स्थगित करने की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर । राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षा 24 मई से शुरू होगी, लेकिन कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित करने की मांग की जा रही है। नागपुर यूनिवर्सिटी प्राचार्य फोरम ने इस संबंध में नागपुर यूनिवर्सिटी ने कुलगुरु को निवेदन सौंपा है।
कॉलेज के जरिए भरने हैं आवेदन
प्राचार्य फोरम के अनुसार विद्यार्थियों से परीक्षा के लिए 18 मई तक आवेदन मंगाए गए हैं। विद्यार्थियों को कॉलेज के जरिए आवेदन भरने हैं, लेकिन लॉकडाऊन के चलते कॉलेज पूरी तरह सुचारु नहीं है। विद्यार्थी-कर्मचारियों को कॉलेज जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में यदि विद्यार्थी आवेदन नहीं भर सके, तो उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ेगा। बता दें कि नागपुर यूनिवर्सिटी ने कोरोना के चलते मौजूदा शीतकालीन 12 परीक्षा स्थगित की है। ऐसे में अब ग्रीष्मकालीन परीक्षा को भी स्थगित करने की मांग की जा रही है। नागपुर यूनिवर्सिटी इस संबंध में जल्द ही अधिकृत घोषणा करेगा।
Created On :   26 April 2021 3:51 PM IST