- Home
- /
- सरकारी अस्पतालों में हाफकीन कंपनी...
सरकारी अस्पतालों में हाफकीन कंपनी से खरीदी बंद करने की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सभी सरकारी अस्पतालों में दवाई व सर्जिकल संबंधित सामाग्री की खरीदी हाफकीन नामक कंपनी से जाती है। पिछले एक साल से इस कंपनी को दिए हुए ऑर्डर की डिलिवरी अब तक नहीं हो पाई है। इससे मरीजों के इलाज पर असर पड़ रहा है। इस कंपनी से करीब 600 से 650 सामाग्री मंगाई जाती है, जिसमें दवा, रसायन, विविध जांच किट, सर्जिकल सामाग्री, जरूरी मशीनें और अन्य वस्तुएं शामिल हैं। कुछ जगहों पर यह कंपनी केवल 150 से 200 सामाग्री ही भेज पाई है। इसके अतिरिक्त कुछ जगह पर ज्यादा सामान भेज दिया, जिसे कोल्ड स्टोरेज में नहीं रखने के कारण वह खराब हाे रही हैं। इस कंपनी से खरीदी बंद करने की मांग विदर्भ चिकित्सा महाविद्यालय व स्वास्थ सेवा कर्मचारी संगठन ने की है। संगठन ने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी पत्र भेजा है।
Created On :   3 Dec 2020 3:35 PM IST