सुनिल देवधर ने कहा- पुतलों के बजाए जिंदा इंसानों की चिंता करें

demolition of Lenins statue took place during Manik government
सुनिल देवधर ने कहा- पुतलों के बजाए जिंदा इंसानों की चिंता करें
सुनिल देवधर ने कहा- पुतलों के बजाए जिंदा इंसानों की चिंता करें

डिजिटल डेस्क, पुणे। भारतीय जनता पार्टी के त्रिपुरा के प्रभारी सुनिल देवधर ने सोमवार को कहा कि लेनिन का पुतला गिराने की घटना जब हुई तब माणिक की सरकार थी। लेकिन पुतलों की चिंता करने के बजाय जिंदा इंसानों की चिंता करें। श्रमिक पत्रकार संघ द्वारा देवधर से वार्तालाप आयोजित किया गया था। इस मौके पर उन्होंने ये बात कही। सुनील देवधर ने कहा कि त्रिपुरा में लेनिन का मूर्ति गिराने की घटना गलत घटना है। त्रिपुरा में घटी घटना से कई जगहों पर तीव्र प्रतिक्रियां दिखाई दी। कुछ जगहों पर तो कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा का टी शर्ट पहनकर हिंसा कर रहे थे। हालांकि हिंसा की इन घटनाओं पर काबू पाना मुमकिन भी हुआ।

छह महिनों तक पार्टी में प्रवेश बंदी
देवधर ने बताया कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली कामयाबी को देख कम्यूनिस्ट पार्टी समेत अन्य पार्टियों के नेता भी भाजपा में आने के लिए उत्सुक हैं लेकिन फिलहाल जो घटनाएं हो रही है उनके मद्देनजर छह महिनों तक पार्टी में किसी को भी प्रवेश न देने का फैसला लिया गया है। पूरी जांच होने के बाद ही उत्सुक नेताओं को प्रवेश दिया जाएगा। श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेश काले, पुणे पत्रकार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महेंद्र बडदे, महासचिव दिगंबर दराड़े, सचिव सुकृत करंदीकर उपस्थित थे।

ऐसे शुरू हुआ विवाद
गौरतलब है कि त्रिपुरा में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद कई जगह हिंसा की बात सामने आई थी। इस दौरान त्रिपुरा में दो जगह लेनिन की मूर्ति तोड़ी गई थी, इसके बाद तमिलनाडु में पेरियार, पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया था। तमिलनाडु में हथौड़े की मदद से पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक का संबंध भाजपा से बताया जा रहा है। उसके बाद दक्षिण कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर काली स्याही फेंके जाने की घटना सामने आई थी। 

Created On :   13 March 2018 12:13 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story