- Home
- /
- तहसील कार्यालय पर प्याज का तोरण...
तहसील कार्यालय पर प्याज का तोरण बांधकर किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, चांदुर बाजार(अमरावती)। प्याज के दाम घटने से प्याज उत्पादकों का लागत खर्च भी नहीं निकल पा रहा है। चांदुर बाजार तहसील के किसान बड़ी संख्या में प्याज की बुआई करते हैं। किसानों को प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने की प्रमुख मांग के लिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा चांदुर बाजार की ओर से तहसील कार्यालय के प्रवेशद्वार पर प्याज का तोरण बांधकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। भाजपा का कहना है कि प्याज की बुआई करते समय प्याज के बीज की किल्लत निर्माण हुई थी। इस कारण किसानों ने प्याज का बीज ज्यादा भाव से खरीदकर बुआई की थी।
मौसम के बदलाव के चलते प्याज की फसल बचाने किसानों को महंगी दवाओं का छिड़काव करना पड़ा। इससे प्याज का उत्पादन खर्च भी काफी बढ़ गया था। किंतु अब प्याज का उत्पादन निकलने के बाद शुरुआती दौर में किसानों को प्याज काफी कम भाव में बेचना पड़ा। क्योंकि उनके पास प्याज जमा कर रखने योग्य जगह नहीं है। वर्तमान में प्याज को काफी कम भाव मिलने से उत्पादन खर्च निकलना मुश्किल हो जाने से प्याज उत्पादक किसान आर्थिक संकटों में घिरा है। इस कारण प्याज उत्पादक किसानों को मुआवजा देने की मांग भाजपा ने इस समय की। आंदोलन में भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, तहसील महासचिव गोपाल तिरमारे, धम्मराज नवले, सुरेश वानखडे, मयुर खापरे, नितीन टिंगणे, मनीष निमकर, गजानन कोल्हे, आकाश साबले, प्रवीण राऊत, विजय आजनकर, शुभम पांडे, निलेश वासनकर, वैभव घाटोल, स्वप्निल बोबडे, रमेश तायवाडे, प्रदीप पंडागडे, विजय थोराइत, अमर पावडे, संजय गावनेर, राजेश शेलोकर, सचिन तायवाडे, मंगेश वासनकर आशीष टिंगणे, प्रवीण गणोरकर, समीर वानखडे, दीपक निमकर, गजानन राऊत, दीपक सायरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Created On :   8 Jun 2022 2:46 PM IST