अग्निपथ योजना के खिलाफ नांदगांव खंडेश्वर में प्रदर्शन

Demonstration in Nandgaon Khandeshwar against Agneepath scheme
अग्निपथ योजना के खिलाफ नांदगांव खंडेश्वर में प्रदर्शन
अमरावती अग्निपथ योजना के खिलाफ नांदगांव खंडेश्वर में प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,नांदगांव खंडेश्वर (अमरावती)। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में ऑल इंडिया स्टूडंट फेडरेशन व ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की तरफ से नांदगांव खंडेश्वर में बुधवार को तीव्र प्रदर्शन किया गया। अग्निपथ योजना यानी सैनिकों के निजीकरण की शुरुआत है। पुरानी कायम स्वरूप होनेवाली सेना भर्ती रद्द कर केवल चार साल तक सेना में शामिल कर लेना यानी सैनिक भर्ती की तैयारी करनेवाले लाखों युवाओं का अपमान है। सैनिक भर्ती की पिछले अनेक साल से तैयारी करनेवाले युवाओं व विद्यार्थियों की मेहनत को प्रोत्साहन देने की बजाय केवल चार साल के लिए सैनिक भर्ती कर केंद्र की मोदी सरकार अन्यायकारक भूमिका ले रही है। युवाओं को किसी भी तरह से विश्वास में न लेते हुए लाई गई अग्निपथ योजना युवकों का कड़ा विरोध रहने के बाद भी लाई जा रही है। इस तरह की योजना किसके लाभ के लिए लाई गई है। इसका जवाब भी केंद्र सरकार देने में असमर्थ है। आईटी सेल का इस्तेमाल कर फर्जी बातों को सामने कर अग्निपथ योजना का लाभ बताया जा रहा है। लेकिन इसमें विश्वसनीयता नहीं है। चार साल की सेना में सेवा देने के बाद शस्त्र प्रशिक्षित युवकों को किस तरह लिया जाएगा। यह सरकार ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है। इस कारण शस्त्र प्रशिक्षित युवकों का इस्तेमाल कहा किया जाएगा। यह बात स्पष्ट न रहने से यह योजना गलत है। इस योजना के विरोध में आंदोलनकर्ताओं ने जाेरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर भाजपा के जिला सचिव सुनिल मेटकर, खेत मजदूर यूनियन के संजय मंडवधरे, संतोष सुरजुसे, एआईएसएफ के मनोज गावनेर, सागर कोल्हे, एआईवाईएफ के सचिन करडे, योगेश अवजाडे, विनोद दहेकर, उमेश गावनेर, हनुमान शिंदे, अमित बोरकर, संतोष बागडे, माधव ढोके, बाबाराव इंगले, ओमप्रकाश साबले, भूषण चरपे, अजय सुलताने, राजेश मासोदकर, यश वैद्य, सौरभ राजकुले, अनिल लांडगे सहित विद्यार्थी युवक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। 

Created On :   23 Jun 2022 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story