एनआईटी स्विमिंग टैंक और 270 घरों में मिले डेंगू के लार्वा

Dengue larvae found in NIT swimming tank and 270 houses
एनआईटी स्विमिंग टैंक और 270 घरों में मिले डेंगू के लार्वा
एनआईटी स्विमिंग टैंक और 270 घरों में मिले डेंगू के लार्वा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर में डेंगू पांव पसार रहा है। डेंगू को नियंत्रित करने के लिए मनपा के मलेरिया व फाइलेरिया विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रहे हैं। सर्वेक्षण में शुक्रवार को 270 घरों में डेंगू के लार्वा मिले हैं। धरमपेठ जोन में नागपुर सुधार प्रन्यास के स्विमिंग टैंक से पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। प्रयोगशाला की रिपोर्ट में डेंगू के लार्वा मिलने की पुष्टि हुई है। स्विमिंग टैंक में औषधि डालकर लार्वा नष्ट किए गए। परिसर में डेंगू की रोकथाम के लिए अंबाझरी ले-आउट में डेंगू के उत्पत्ति स्थल की खोज मुहिम चलाई गई।

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संकट कम हुआ, लेकिन अब डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिले में अब तक 223 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 212 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। 11 मरीजों का इलाज चल रहा है। 3 मरीजों की मौत हो चुकी हैं, जिसमें एक संदिग्ध मरीज भी शामिल हैं। डेंगू के साथ ही अन्य संक्रामक रोग भी बढ़ रहे हैं। इस विषय पर जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे ने बीमारियों पर नियंत्रण के लिए उपाययोजना करने के निर्देश दिए हैं। 

कारखानों और बैंक में जनजागृति अभियान 
जिप अध्यक्ष व स्वास्थ्य समिति सभापति रश्मि बर्वे की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की ऑनलाइन बैठक हुई। सभापति बर्वे ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कारखाने, कंपनियों और बैंकों से संपर्क साधकर जनजागृति अभियान चलाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। साथ ही महिला मंडल, पंचायत राज सदस्यों की बैठक लेकर उन्हें डेंगू के उपाययोजना की जानकारी देने, बस स्टेशन और बाजारों में डेंगू के लक्षणों और निवारक उपायों के बारे में जागरूकता पैदा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में समिति के सदस्य, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर, अपर जिला स्वास्थ्य अधिकारी हर्षा मेश्राम और डॉ. साल्वे उपस्थित थे।

5,105 घरों का किया सर्वेक्षण
डेंगू के लार्वा खोजने के लिए शुक्रवार को शहर में 5 हजार 105 घरों का सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान 57 डेंगू संदिग्ध मरीज मिले। 89 लोगों के रक्त नमूने और 13 पानी के नमूने लिए गए। 1526 घरों में कूलर की जांच करने पर 212 कूलर में डेंगू के लार्वा मिले हैं। मनपा की टीम ने 193 कूलर खाली कराए। 445 कूलर में 1 प्रतिशत टेमिफॉस सोल्यूशन और 819 कूलर में 2 प्रतिशत डिफ्ल्यूबेंजुरॉन गोलियां डाली गईं। 69 कूलर में गप्पी मछलियां छोड़ी गई। 

हनुमान नगर जोन सभापति ने लिया जायजा
हनुमान नगर जोन सभापति कल्पना कुंभलकर ने अपने जोन में डेंगू की स्थिति का जायजा लिया। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज क्षेत्रीय कार्यालय में हुई बैठक में स्थापत्य समिति सभापति राजेंद्र सोनकुसरे, सहायक आयुक्त साधना पाटील तथा पार्षद उषा पैलेट आदि उपस्थित थे। गुरुवार को शहर में 8 हजार 434 घरों का सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान 430 घरों में डेंगू के लार्वा मिले थे। 103 डेंगू संदिग्ध मरीज पाए गए। 194 लोगों के रक्त तथा 31 पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए।

न्यू भगत नगर में कीटनाशक का छिड़काव
वार्ड क्रमांक 34 न्यू भगतनगर में कीटनाशक का छिड़काव किया गया। खुले प्लॉट, जमा पानी में छिड़काव कर मच्छरों को नष्ट किया गया। नगरसेवक मनीषा अतकरे ने इस कार्य की पहल की है। छिड़काव में धीरज वर्मा, सुरेश शाहू, कांशी शाहू आदि ने सहयोग किया।
 

Created On :   31 July 2021 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story