राष्ट्रीय बालीबाल प्रतियोगिता के संबध में डीईओ ने ली बैठक

DEO took a meeting regarding the national volleyball competition
राष्ट्रीय बालीबाल प्रतियोगिता के संबध में डीईओ ने ली बैठक
पन्ना राष्ट्रीय बालीबाल प्रतियोगिता के संबध में डीईओ ने ली बैठक

डिजिटल डेस्क पन्ना। आगामी दिनांक १६ दिसम्बर से २२ दिसम्बर २०२२ तक पन्ना शहर स्थित तलैया फील्ड खेल मैदान में राष्ट्रीय बालीबाल महिला, पुरूष का भव्य आयोजन किया जाना है। इस संबध में जिले में आवश्यक तैयारियां चल रहीं हैं। प्रतियोगिता के आयोजन के संबध में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी विद्यालयों के पीटीआई एवं खेल शिक्षक शामिल हुए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा द्वारा सभी को दायित्व सौंपे गए। आयोजित बैठक में सहायक संचालक श्रीमती साधना अवस्थी, जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा भी उपस्थित रहे। 

बनाई गईं समितियां

आयोजित बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर समितियों का गठन किया गया। जिसमें प्रतियोगिता में सहयोग समिति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा नोडल अधिकारी, सहायक संचालक श्रीमती साधना अवस्थी एवं जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा नोडल अधिकारी बनाए गए। मैदान समिति में पीटीआई मनोज कुमार खरे, रेफरी मध्य प्रदेश एमूचर संघ शमीम खान, एनसीसी समिति में व्याख्याता प्रमोद अवस्थी, स्काउट-गाइड एवं रेडक्रास समिति से संबधित कार्य के लिए ओमप्रकाश अवस्थी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीमों की व्यवस्था में पुरूष वर्ग की समिति में संदीप खरे, गजेन्द्र सिंह यादव, टेक बहादुर सिंह, आर.के. बिलथरिया, आशीष खरे, फहीम खान, अयोध्या प्रसाद प्रजापति, मितेश तैलंग को शामिल किया गया है। मोबाइल टीम समिति में पहलवान सिंह, शमीम सिद्दकी, शिवकुमार मिश्रा, लारेन्स एट्स को शामिल किया गया है। वहीं महिला वर्ग की समिति में सृष्टि श्रीवास्तव, नम्रता दुबे, विभा बिलाटीं, कविता यादव शामिल की गईं। मेस व्यवस्था सहयोग समिति में मनोज कुमार शर्मा तथा बी.के. शर्मा को शामिल किया गया है। 

Created On :   25 Nov 2022 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story