- Home
- /
- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने...
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा अपराधों पर अंकुश लगाएं

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर में हो रहे अपराधों को रोकने के लिए कानून का कड़ा अमल करने और अपराधियों पर अंकुश लगाएं। साथ ही समाज में द्वेष फैलाने वालाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए। वह उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रविवार को अमरावती दौरे पर थे। इस दौरान फडणवीस ने बालाजी प्लॉट स्थित अपने मामा के निवास पर अधिकारियों की बैठक लेकर अमरावती की नब्ज टटोली। बता दें कि उमेश कोल्हे हत्याकांड के बाद से अमरावती देश-दुनिया में सुर्खियों में है। पुलिस कार्रवाई को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हुईं।
बैठक में सांसद अनिल बोंडे, संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे, विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीना, जिलाधिकारी पवनीत कौर, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर आदि उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समूची जानकारी लेकर प्रशासन की कार्रवाई की समीक्षा की। नुकसानग्रस्तों के पंचनामे की प्रक्रिया पूर्ण कर उनको मुआवजे के साथ-साथ आवास योजना व अन्य विविध योजनाओं का भी लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समूचे जिले में स्वच्छ जलापूर्ति होना आवश्यक है। इसके लिए नियोजित करीके उपाय-योजना करने के निर्देश दिए। अमरावती शहर के अंबा नाले की स्वच्छता कर उसका विकास करने तथा सीताफल प्रकल्प व संतरा प्रक्रिया प्रकल्प को गति देने के निर्देश दिए।
Created On :   22 Aug 2022 1:25 PM IST