अमरावती से नागपुर आ रहे उपमुख्यमंत्री के काफिले को रोका, बिजली बिल माफ करने की कर रहे थे मांग

Deputy Chief Ministers convoy coming from Amravati to Nagpur stopped, demanding to forgive electricity bill
अमरावती से नागपुर आ रहे उपमुख्यमंत्री के काफिले को रोका, बिजली बिल माफ करने की कर रहे थे मांग
अमरावती से नागपुर आ रहे उपमुख्यमंत्री के काफिले को रोका, बिजली बिल माफ करने की कर रहे थे मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अमरावती से नागपुर आ रहे उपमुख्यमंत्री अजित पवार के  काफिले को वाड़ी में रोकने का प्रयास किया गया। काफिला जैसे ही दत्तवाड़ी में पहुंचा पश्चिम नागपुर भाजपा युवा मोर्चा के करीब 10 से 15 कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री की गाड़ी के सामने पहुंचे और उन्हें बिजली बिल माफ करने का ज्ञापन देने का प्रयास करने लगे। इस दौरान मौके पर पीआई प्रदीप सूर्यवंशी के नेतृत्व में मौजूद पुलिस ने तीन कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया। शेष कार्यकर्ता भागने में सफल हो गए। पकड़े गए कार्यकर्ताओं में  राहुल यादव (29) निवासी टेलीफोन एक्सचेंज चौक, गोविंदा काटेकर (23), एजाज शेख (33), हिवरीनगर, नागपुर का समावेश है।

डिफेंस गेट के पास धीमा हुआ था काफिला
जानकारी के अनुसार जैसे ही दत्तवाड़ी में डिफेंस गेट के पास शाम 5 बजे के करीब स्पीड ब्रेकर पर उपमुख्यमंत्री का काफिला जैसे ही स्लो हुआ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता काफिले के सामने आ गए और उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का प्रयास करने लगे। मौजूद पुलिस ने तुरंत उन्हें रोका। अजित पवार नागपुर में जिला वार्षिक योजना की बैठक शामिल होने के लिए जा रहे थे। 

वाड़ी शहर अध्यक्ष को कुछ मालूम ही नहीं
इस संदर्भ में भाजपा के वाड़ी शहर अध्यक्ष केशव बांदरे को पूछने पर उन्होंने बताया कि, ऐसा कोई आंदोलन वाड़ी भाजपा की आेर से नहीं किया गया था। इस संदर्भ में मुझे कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री के काफिले को काले झंड़े दिखाने की योजना थी। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज होना बाकी था। 

Created On :   9 Feb 2021 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story