उद्योग विभाग का उपायुक्त रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार

Deputy Commissioner of Industries Department arrested red handed taking bribe
उद्योग विभाग का उपायुक्त रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार
उद्योग विभाग का उपायुक्त रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  उद्योग विभाग का उपायुक्त को विभाग के ही कर्मचारी से रिश्वत लेते हुए एसीबी (भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग) ने रंगेहाथ दबोच लिया। रिश्वत प्रकरण में विभाग का आला अधिकारी फंसने से विभाग में हड़कंप मच गया। उपायुक्त के  निवास पर भी छापा मारा गया है। 

एसीबी ने निवास पर भी छापा मारा
सिविल लाइन्स में कौशल विकास, रोजगार व उद्योजक्ता विभाग का मुख्यालय है। इस मुख्यालय में आरोपी सुनील रामभाऊ कालबांडे (55) बतौर उपायुक्त पदस्थ है, जबकि शिकायतकर्ता इसी विभाग के चंद्रपुर स्थित कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक है, जो मार्गदर्शन अधिकारी के रूप में पदोन्नति के लिए पात्र है। आरोपी सुनील का कहना था कि, फरवरी 2021 में पदोन्नति तथा चंद्रपुर में ही तैनाती के लिए उसके विभाग के मुंबई स्थित बड़े अधिकारियों से बात की है, इसके लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। 

इस टीम ने की कार्रवाई
अधीक्षक रश्मि नांदेडकर, अपर अधिकीषक मिलिंद तोतरे के मार्गदर्शन में उपअधीक्षक योगिता चाफले, रविकांत डहाट, अमोल मेंघरे, अनिल बहिरे, अस्मिता मेश्राम और प्रिया नेवारे ने कार्रवाई में हिस्सा लिया।
 

Created On :   10 July 2021 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story