महावितरण का उपकार्यकारी अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

Deputy Executive Engineer of Mahavitaran arrested for taking bribe
महावितरण का उपकार्यकारी अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
अमरावती महावितरण का उपकार्यकारी अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,मोर्शी.(अमरावती)।  महावितरण कंपनी के मोर्शी विभाग के कार्यालय में कार्यरत उपकार्यकारी अभियंता को शिकायतकर्ता से अपने किए काम का वर्क ऑर्डर के लिए 12 हजार की रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन के दल ने जाल बिछाकर रंगेहाथ पकड़ लिया। कार्रवाई बुधवार 27 अप्रैल की रात 7.30 बजे के दौरान हुई।

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए उपकार्यकारी अभियंता का नाम विनोद सुवालाल पवार (43) है। बताया जाता है कि, अमरावती निवासी 32 वर्षीय शिकायतकर्ता ने महावितरण कंपनी के मोर्शी विभाग में किए कूलर मेंटेनेंस के कार्य का वर्कऑर्डर देने के लिए उपकार्यकारी अभियंता विनोद पवार ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में सौदा 12 हजार रुपए में तय हुआ। 

रिश्वत देना तय होने के बाद शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत एसीबी कार्यालय अमरावती में दर्ज कराई। इस आधार पर एसीबी निरीक्षक अमोल कडू के दल ने बुधवार की शाम मोर्शी विभाग के महावितरण कार्यालय परिसर में जाल बिछाकर उपकार्यकारी अभियंता पवार के केबिन में शिकायतकर्ता से 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। कार्रवाई से महावितरण कंपनी में हड़कंप मचा हुआ है। 
 

Created On :   28 April 2022 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story