कार से देसी पिस्तौल बरामद, युवक गिरफ्तार

Desi pistol recovered from car, youth arrested
कार से देसी पिस्तौल बरामद, युवक गिरफ्तार
कार से देसी पिस्तौल बरामद, युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कार में विदेशी स्टाइल की देसी पिस्तौल लेकर घूम रहे इंजीनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया गया है। मैगजीन के साथ 30 हजार रुपए की पिस्टल, 50 हजार रुपए का मोबाइल फोन और 4 लाख की कार सहित 4 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। गुरुवार को पुलिस ने युवक को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि वह पॉलिटेक्निक का छात्र है। उसके पिता किसी कॉलेज में प्रिंसिपल हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तहसील के वरिष्ठ थानेदार जयेश भांडारकर व सहयोगियों ने यह कार्रवाई की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तहसील पुलिस का दस्ता 28 जनवरी को गश्त कर रहा था। इस दौरान मोमिनपुरा स्थित एमएलए कैंटीन के पास पुलिस गश्तीदल को कार (एम एच 31 ई ए- 0144) दिखी। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस कार में विदेशी पिस्तौल है। संदेह के आधार पर कार चालक से नाम पूछा। उसने अपना नाम सैयद राजिक अली सैयद सरवत अली (22) बताया। पुलिस ने तलाशी ली। कार से देसी पिस्तौल मिली। सैयद राजिक, जाफर नगर, सादिकाबाद कॉलोनी, गिट्‌टीखदान का निवासी है। 

म्हालगीनगर इलाके से खरीदा था पिस्टल : पुलिस की मानें तो सैयद राजिक ने पिस्तौल हुड़केश्वर के म्हालगीनगर निवासी जावेद शेख से खरीदा है। पिछले 5 दिन में तहसील पुलिस की यह दूसरी सफल कार्रवाई है, जब किसी युवक को पिस्तौल के साथ पकड़ा गया है। गत 22 जनवरी को तहसील पुलिस ने गिट्‌टीखदान क्षेत्र के कुख्यात अपराधी पिन्नू पांडे और उसके साथी को माउजर के साथ गिरफ्तार किया था।    
 

Created On :   29 Jan 2021 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story