- Home
- /
- जीएसटी अदा करने के बावजूद भी पोर्टल...
जीएसटी अदा करने के बावजूद भी पोर्टल पर अनेक व्यापारियों के खाते नहीं हुए अपडेट

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अनेक छोटे व बड़े व्यवसायियों द्वारा पूरे वर्ष का जीएसटी चुकाने के बावजूद पोर्टल पर बकाया दिखाई देता रहने से व्यवसायी परेशान हो गए हंै। इस संबंध में सांसद नवनीत राणा को चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मर्चंट अॅन्ड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर संबंधित विभाग से इस बाबत सुधार करवाने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष सुरेश जैन के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे वर्ष जीएसटी अदा करने के बावजूद पोर्टल पर कम्पोझिशन डीलर्स पर जीएसटी बकाया बताया जा रहा है। आकलन के मुताबिक ऐसे कारोबारियों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक है। पोर्टल पर जिन व्यवसायियों का जीएसटी बकाया बताया जा रहा है उन सभी व्यापारियों पर प्रतिदिन 50 रुपए जुर्माना लग रहा है।
व्यवसायी अब राज्य सरकार से पोर्टल की इस गलती को दुरुस्त कर सालाना रिटर्न की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हंै। व्यापारियों का यह भी कहना है कि अनेक व्यापारी 30 अप्रैल तक अपना सालाना रिटर्न जीएसटीआर-4 सही तरीके से नहीं भर पाए हंै। ऐसे में जो जीएसटी वह पहले ही विभाग के पास अदा कर चुके है, उसकी जानकारी पोर्टल से गायब हो गई है। इस बाबत जीएसटी विभाग से शिकायत करने पर अधिकारी व्यापारियों से दोबारा कर अदा कर भविष्य में उसका रिफंड लेने की बात कर रहा है। लेकिन छोटे व्यवसायी अब दोबारा कर अदा करने की हालत में नहीं है। इस कारण चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने इस रिटर्न की तिथि आगे बढ़ाकर व्यापारियों को राहत प्रदान करने की मांग की। एड. जगदीश शर्मा ने सांसद को पोर्टल से आनेवाली दिक्कतो से अवगत कराते हुए उसमें तत्काल सुधार करवाने की मांग की। इस वक्त संगठन के सचिव घनश्याम राठी, शरनपाल अरोरा, बकुल कक्कड, राजेंद्र भंसाली, सुदीप जैन, अर्जुन चांदवानी, सुरेंद्र पोपली, सारंग राऊत, एड. यश शर्मा मौजूद थे।
Created On :   9 Jun 2022 2:58 PM IST