स्कूल से टीचर गायब, सीईओ ने थमाया कारण बताओ नोटिस

Despite repeated orders, the teachers are not coming to duty in Balaghat district
स्कूल से टीचर गायब, सीईओ ने थमाया कारण बताओ नोटिस
स्कूल से टीचर गायब, सीईओ ने थमाया कारण बताओ नोटिस

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बार-बार आदेश दिए जाने के बाद भी शिक्षक ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि शिक्षक बिना किसी सूचना के स्कूल से 2 से 6 माह से गायब हैं। इसकी खबर जैसे ही सीईओ मंजूषा राय को लगी, उन्होंने शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। एक सप्ताह में स्पष्टीकरण न आने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई  की गाज गिर सकती है। बताया जाता है कि शिक्षकों के गैरहाजिर रहने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बालाघाट जिले में शिक्षा का स्तर सुधारने जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर निरंतर मानीटरिंग की जा रही है। मानीटरिंग के दौरान पाया गया है कि शा.मा.शाला चरेगांव के सहायक अध्यापक सूरज कुमार उईके 2 माह से लगातार अनुपस्थित है। इसी प्रकार शा.प्रा.शाला चमरवाही के सहायक अध्यापक अनिल कुमार उईके पिछले 6 माह से लगातार अनुपस्थित है। शा.प्रा.शाला खामी के सहायक अध्यापक सूरज प्रसाद जुगने 2 माह से लगातार अनुपस्थित है। शा.मा.शाला चारटोला के अध्यापक बलीराम मरकाम 4 दिन से बिना सूचना एवं बगैर सक्षम अधिकारी के अनुमति के लगातार अनुपस्थित है। शिक्षकों की इस लापरवाही या कहें मनमानी के खिलाफ सीईओ ने सख्त रवैया अपनाते हुए जवाब मांगा है।

गौरतलब है कि वर्तमान में निर्वाचन आचार संहिता प्रभावशील है, जिसमें शिक्षकों की अनुपस्थिती को गंभीरता से लेते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालाघाट द्वारा इन चारों शिक्षकों को 07 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रमाण सहित प्रस्तुत करने कहा गया है। समयावधि में संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बगैर सक्षम अधिकारी के अनुमति के अवकाश पर जाने या बिना सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर निलंबन की कार्यवाही की जावेगी।

Created On :   16 Oct 2018 4:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story