- Home
- /
- प्रतिबंध के बावजूद नागपुर जा रही थी...
प्रतिबंध के बावजूद नागपुर जा रही थी बस, दर्ज हुई एफआईआर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रतिबंध के बावजूद मदन महल थानांतर्गत एक निजी बस संचालक द्वारा नागपुर की ओर जाने वाले यात्रियों की टिकटें काटी जा रहीं थीं। तभी वहाँ जिला परिवहन अधिकारी पहुँच गए और उन्होंने कोरोना रोकथाम के लिए जारी आदेशों का उल्लंघन होता देख आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।
पुलिस के अनुसार बीते 29 अगस्त की रात 12:30 बजे बस स्टैण्ड पुलिस चौकी के पास जब मदन महल थाने में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र िसंह अपने स्टाफ के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे तभी विजयन्त बस क्रमांक एमपी 15 पीए 3744 का संचालक सत्येन्द्र तिवारी यात्रियों की भीड़ लगवाकर नागपुर (महाराष्ट्र) की सवारियों के टिकट काट रहा था जबकि उक्त रूट की बसों का परिवहन बंद है। इसी दौरान वहाँ जिला परिवहन अधिकारी संतोष पॉल भी आ गए और उन्होंने आरोपी बस संचालक पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होना पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी बस संचालक पर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।
Created On :   30 Aug 2021 11:04 PM IST