रिक्त सीटों के बावजूद उठ रही है नए वर्ग मंजूर करने की मांग

Despite the vacant seats, the demand for sanctioning new classes is rising
रिक्त सीटों के बावजूद उठ रही है नए वर्ग मंजूर करने की मांग
नागपुर यूनिवर्सिटी रिक्त सीटों के बावजूद उठ रही है नए वर्ग मंजूर करने की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय से संलग्नित कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट प्रवेश के लिए तीन बार समयावधि बढ़ाई गई। इसके बावजूद कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त हैं। अब आगामी शैक्षणिक सत्र में नए वर्ग मंजूर करने के लिए करीब 22 कॉलेजों ने नागपुर विश्वविद्यालय में प्रस्ताव भेजे हैं। हाल ही में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था।

रुझान बीए, बी.कॉम बीएससी की ओर
बीते कुछ वर्षों में विद्यार्थियों का रुझान इंजीनियरिंग जैसे तकनीकी पाठ्यक्रमों से हट कर बीए, बी.कॉम, बीएससी जैसे पारंपरिक पाठ्यक्रमों की ओर गया है। इसमें भी शहर के कुछ नामांकित महाविद्यालयों में तो प्रवेश के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में इन पाठ्यक्रमों में सीटें बढ़ाने की मांग लगातार उठती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कॉलेजों में इतना प्रतिसाद नहीं मिल पाता।

अक्टूबर माह के अंत तक प्रवेश
नागपुर विश्वविद्यालय ने 5 अगस्त से ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन इस बार केवल नामांकित कॉलेजों में ही सीटें भरी गईं, शेष कॉलेजों में प्रवेश लेने में विद्यार्थियों ने रुचि नहीं दिखाई। कॉलेजों की मांग पर सकारात्मक उत्तर देते हुए विवि ने 30 सितंबर तक प्रवेश के लिए समयावधि बढ़ाई थी। लेकिन इसके बाद भी रिक्त सीटों पर अक्टूबर माह के अंत तक प्रवेश दिए जाएंगे।

 

Created On :   16 Oct 2021 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story