- Home
- /
- अनुसूचित जाति व नवबौद्ध घटकों की...
अनुसूचित जाति व नवबौद्ध घटकों की बस्तियों के विकास काम होंगे तेज

डिजिटल डेस्क,अमरावती। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की अनुसूचित जाति व नवबौद्ध घटकों की बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं के लिए भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सामाजिक विकास योजना से जिले को साढ़े चार करोड़ रुपए से ज्यादा कि निधि मंजूर की गई है। इसमें से सवा दो करोड़ रुपए की निधि वितरित की गई है। इस निधि से इन बस्तियों में मूलभूत कामों से जुड़े अनेक कार्यों को गति मिलने की उम्मीद राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री तथा पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त की है। एड. ठाकुर ने कहा कि जिले के सार्वभौमिक विकास के लिए महाआधाड़ी सरकार कटिबद्ध है।
जिले के सार्वभौमिक विकास के लिए गांव-गांव, विभिन्न बस्तियों में कई विकास कामों को गति देने के मकसद से सरकार की ओर से समय रहते निधि आवंटित की गई। निधि के लिए मंत्री एड. ठाकुर के लगातार प्रयास रंग लाए।
पहले चरण में सवा दो करोड़ रुपए से ज्यादा निधि वितरित की गई है। इससे कांक्रीट की सड़क, चौक व परिसर का सौंदर्यीकरण, श्मशान भूमि शेड का निर्माण, जहां जरूरत है वहां तार कम्पाउंड, नाली निर्माण जैसे अनेक कार्यों को करने में मदद मिलेगी। पालकमंत्री ने आश्वस्त किया कि प्राप्त निधि को समय रहते इन कामों में खर्च किया जाए, शेष निधि भी जल्द मिलेगी।
यहां की जाएगी निधि खर्च
कांक्रीट की सड़कें जहां बनानी है उनमें दर्यापुर तहसील के सासन रामापुर व इबारतपुर, ठाणाठुणी, शेंदुरजना बाजार, घोटा, शिवणगांव, अनकवाड़ी, पालवाड़ी, सोलोरा, हसनपुर व कुर्हा शामिल हैं। तिवसा तहसील के भारवाड़ी में भी कांक्रीट रोड व सौंदर्यीकरण किया जाना है। वर्हा में समाज मंदिर निर्माण, वाठोड़ा(ख) में सभा मंडप तार कम्पाउंडिंग, भांबोरा में बौद्धविहार तार कम्पाउंडिंग व सभागृह मरम्मत, भातकुली तहसील के जलका हीरापुर, निरुल गंगामाई, रमा में सड़क निर्माण कार्य, पूर्णा नगर में श्मशान भूमि सौंदर्यीकरण, मलकापुर में समाज मंदिर सौंदर्यीकरण, टाकरखेड़ा शंभू में सड़क निर्माण, वायगांव, ढंगारखेड़ में श्मशानभूमि शेड निर्माण, दगड़ागड़ में कांक्रीट सड़क, अमरावती तहसील के केकतपुर में नाली व पेविंग ब्लॉक, कठोरा गांधी में सड़क, ओझरखेड़, नांदुरा पिंगलाई, देवरी, माहुली जहांगीर में सड़क निर्माण, नांदुरा लष्करपुर के चौक का सौंदर्यीकरण आदि अनेक काम शामिल हैं।
धारणी तहसील में खार्याटेंभू में सड़क निर्माण, चांदूर बाजार तहसील के जसापुर में सभागृह निर्माण, जावरा में कांक्रीट सड़क, अमरावती तहसील के वनारसी में समाज मंदिर का कम्पाउंड वॉल निर्माण आदि अनेक काम शामिल हैं। इसके अलावा भी कई स्थलों पर सड़क निर्माण, सौंदर्यीकरण, तार घेराबंदी और सभा मंडपों, नाली निर्माण जैसे लोकोपयोगी निर्माण कार्यों को किया जाएगा।
Created On :   7 March 2022 2:00 PM IST