मनपा स्थायी समिति की बैठक में 15 करोड़ के विकासकार्य मंजूर

Development work of 15 crores approved in the meeting of the Municipal Standing Committee
मनपा स्थायी समिति की बैठक में 15 करोड़ के विकासकार्य मंजूर
होंगे विविध कार्य मनपा स्थायी समिति की बैठक में 15 करोड़ के विकासकार्य मंजूर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा स्थायी समिति की ऑनलाइन बैठक में 15 करोड़ के विकासकार्यों को प्रशासकीय मंजूरी दी गई, जबकि 3 करोड़ के कार्यों की निविदा मंजूर की गई। मंजूरी विकासकार्यों में 18 ग्रंथालय, 66 अध्ययन कक्ष, सड़क डामरीकरण, सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण तथा दुरुस्ती का समावेश है। निविदा मंजूर विकासकार्यों में सार्वजनिक कुओं पर वॉटर पंप देखभाल, दुरुस्ती, सीमेंट कांक्रीट रोड, डामरीकरण, नाले की दीवार का निर्माणकार्य शामिल है।

सड़कों के निर्माणकार्यों को मंजूरी
माणीपुरा चौक से लाकड़ीपुल आयचित मंदिर डामरीकरण पर 37,02,678 रुपए, अंगुलीमाल नगर गली नं.-1 और 2 का सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण पर 29,94,409 रुपए, कल्पना नगर में सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण 29,93,189 रुपए, गणेश चौक से सेंट्रल एवेन्यू रोड हज हाउस और शौकत अली रोड से सेंट्रल एवेन्यू रोड डामरीकरण पर 49,95,057 रुपए, मौजा िचखली तुकाराम नगर ले-आउट में सड़क डामरीकरण पर 50,50,095 रुपए, जरीपटका पुलिस स्टेशन से नारा गांव बस स्टैंड सड़क डामरीकरण 1,92, 50000 रुपए, ऑटोमोटिव चौक से मोहम्मद रफी चौक, समर्पण अस्पताल सड़क डामरीकरण पर 2,83,89,431 रुपए, बीडीपेठ से शहंशाह चौक सड़क पुन: डामरीकरण पर 1,01,99,313 रुपए, खामला चौक से अजनी चौक, वर्धा रोड सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण पर 1,25,05,164 रुपए, अशोका होटल से राठी रोड सड़क दुरुस्ती व डामरीकरण पर 54,99,908 रुपए, कुंभारटोली चौक से वैष्णोदेवी चौक सड़क का पुन: डामरीकरण पर 154,99,910 रुपए, मंगलमूर्ति चौक से जयताला आखिरी बस स्टॉप तक सड़क मरम्मत और डामरीकरण पर 1,64,99,659 रुपए, प्रताप नगर सीमेंट रोड से ऑरेंज सिटी स्ट्रीट मार्ग सड़क मरम्मत और डामरीकरण पर 99,92,382 रुपए, सहकार नगर में सीमेंट कांक्रीट रोड के निर्माणकार्य पर 1,58,29,948 रुपए के विकासकार्यों को प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई।

 

 

 

Created On :   23 Oct 2021 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story