देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी ने राकांपा नेता विद्या चव्हाण को भेजा मानहानि का नोटिस

Devendra Fadnaviss wife sends defamation notice to NCP leader Vidya Chavan
देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी ने राकांपा नेता विद्या चव्हाण को भेजा मानहानि का नोटिस
माफी मांगने कहा देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी ने राकांपा नेता विद्या चव्हाण को भेजा मानहानि का नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता व प्रवक्ता विद्या चव्हाण को मानहानि का नोटिस भेजा है। अपने वकील के माध्यम से भेजी गई नोटिस में अमृता ने कहा है कि राकांपा प्रवक्ता चव्हाण ने अपने एक बयान में मेरी तुलना डांसिग डॉल से की है। नोटिस में अमृता ने कहा है कि राकांपा नेता द्वारा की गई यह आपत्तिजनक टिप्पणी न सिर्फ मानहानिपूर्ण है बल्कि इससे मेरी छवि भी मलिन हुई है। 

नोटिस में अमृता ने मांग की है कि राकांपा नेता चव्हाण इस नोटिस के मिलने के 48 घंटे के भीतर बिना किसी शर्त के माफी मांगे और यह साफ करे कि उनका बयान आधारहीन था। नोटिस में अमृता ने कहा है कि यदि रांकपा नेता ने ऐसा करने में विफल होती है तो वे उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा दायर करेगी। इसके अलावा मीडिया से बातचीत में अमृता ने कहा है कि यदि राकांपा नेता चव्हाण ने उनसे माफी नही मांगी तो उन्हें चव्हाण के घर में सिध्दिविनायक का प्रसाद लेकर जाना पड़ेगा। इधर राकांपा नेता विद्या चव्हाण ने कहा है कि उन्हें अब तक अमृता की ओर से भेजी गई मानहानि की नोटिस नहीं मिली है।  गौरतलब है कि राकांपा नेता चव्हाण ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि पर भारतीयन जनता पार्टी के पदाधिकारी द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी का कड़ा विरोध किया था। यहीं नहीं इस दौरान चव्हाण ने अमृता पर भी निशाना साधा था। इससे नाराज अमृता ने चव्हाण को मानहानि का नोटिस भेजा है। 


 

Created On :   7 Jan 2022 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story