देवों के देव महादेव पहुंचे पुलिस के पास- जानिए क्या है मामला

Devon Ke Dev Mahadev reached the police - know what is the matter
देवों के देव महादेव पहुंचे पुलिस के पास- जानिए क्या है मामला
देवों के देव महादेव पहुंचे पुलिस के पास- जानिए क्या है मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी धारावाहिक ‘देवों के देव महादेव’ से सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता मोहित रैन ने सोशल मीडिया पर ‘मोहित बचाओ’ अभियान चलाने वाली एक महिला और उसके तीन साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अभियान चलाने वालों का दावा था कि मोहित की जान को खतरा है और सुशांत सिंह राजपूत की तरह मोहित की भी मौत हो सकती है। 

मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में मामले की मुख्य आरोपी सारा शर्मा और उसके साथियों परवीन शर्मा, आशिव शर्मा और मिथिलेश तिवारी के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, पुलिस को झूठी सूचना देने, धमकी देने और फिरौती मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी चैतन्य एस ने बताया कि कोर्ट के आदेश के आधार पर मामले में आईपीसी की धारा 384 के तहत चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। सोशल मीडिया पर चल रहे‘मोहित बचाओ’ के नाम पर चल रही फर्जी मुहिम से परेशान अभिनेता ने बोरिवली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अपनी कथित शुभचिंतक सारा शर्मा और दूसरे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। 

अदालत ने सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन के निर्देश दिए। ‘देवों के देव महादेव’ के अलावा मोहित ‘उरी’, ‘काफिर’, ‘भौकाल’ जैसी फिल्मों और वेबसीरीज में प्रमुख भूमिका में नजर आ चुके हैं। इसी साल अप्रैल महीने में वे कोरोना संक्रमित हो गए थे। इससे उबरने के बाद फिलहाल अपनी सेहत पर ध्यान दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने के बाद अभिनेता ने सामने आकर सफाई दी थी कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।  
 

Created On :   7 Jun 2021 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story