शनिवार, रविवार सहित छुट्टियों वाले दिन भक्त ऑनलाइन पास लेकर ही शिर्डी आएं

Devotees come to Shirdi with online pass on Saturday, Sunday and holidays
शनिवार, रविवार सहित छुट्टियों वाले दिन भक्त ऑनलाइन पास लेकर ही शिर्डी आएं
शनिवार, रविवार सहित छुट्टियों वाले दिन भक्त ऑनलाइन पास लेकर ही शिर्डी आएं

डिजिटल डेस्क,शिर्डी। कोरोना के संकट काल मे आठ महीने साईंबाबा मंदिर भक्तों के लिए बंद था लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा 16 नवंबर 2020 से कोविड 19 के नियमों और शर्तों का पालन कर भक्तों के दर्शन के लिए साईं मंदिर खोला गया है| कोविड-19 की पृष्ठभूमि पर मंदिर में दर्शन सुविधा की सीमित संख्या के कारण, प्रतिदिन 15 हजार भक्तों को दर्शन दिए जा सकते है,ऐसा साईंबाबा संस्थान विश्वस्त व्यवस्था द्वारा पहले ही जाहिर किया गया हैं| फिर भी श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ शिर्डी में उमड़ रही हैं,रविवार को एक दिन में 32 हजार श्रद्धालुओं ने साईं के दर्शन लिए जबकी साईं संस्थान ने रोजाना सिर्फ 15 हजार  श्रद्धालुओं को दर्शन देने का नियोजन किया हैं|इसलिए गुरुवार ,शनिवार ,रविवार और सभी छुट्टियों वाले दिन भक्तों को पूर्व-योजना करके और साई संस्थान की वेबसाइट online.sai.org.in पर ऑनलाइन बुकिंग (भुगतान और निशुल्क) कराकर  साईंबाबा के दर्शन करने आना सुविधाजनक होगा ऐसी अपील साईबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कान्हूराज बगाटे ने सोमवार को की है|

कोरोना का संकट अभी टला नही हैं, इंग्लैंड में एक नए प्रकार का कोविड़ -19 (स्ट्रेन) पाया गया है। देश-विदेश से भक्त शिर्डी में साईं के दर्शन करने आते हैं। इस खतरे को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर संस्थान प्रशासन ने गुरुवार 14 जनवरी 2021 से कोविड-19 पर सरकार के प्रतिबंध आदेश के मद्देनजर श्रद्धालुओ की संख्या को नियंत्रित करने हेतू निर्णय लिया है। जिस में भक्त हर गुरुवार, शनिवार, रविवार के साथ-साथ अन्य त्योहारों और छुट्टियों पर साईंबाबा संस्थान की वेबसाइट online.sai.org.in पर जाकर मुफ्त दर्शन पास / आरती पास प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान प्रशासन के लिए आरक्षित पास के बिना दर्शन देना असंभव है।उसी तरह इन दिनों ऑफलाइन दर्शन पास बंद रहेंगे| उसी तरह शिर्डी में  पैदल पालकी की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए, सभी पालकी मंडलियों को शिर्डी में 100% पालकी लानेसे बचना चाहिए। संस्थान प्रशासन के इस अनुरोध का कड़ाई से अनुपालन कर  संस्थान प्रशासन के साथ सहयोग करे  ऐसी अपील भी बगाटे ने की हैं|

अब तक एक भी कोरोना संक्रमित नही
कोरोना के प्रबंधित नियमों का संस्थान  प्रशासन और श्रद्धालुओं ने कड़ा पालन करने से अबतक साईं संस्थान के कर्मचारी या श्रद्धालुओं में कोई भी कोरोना संक्रमित नही पाया गया,मंदिर खुलने से अबतक लगभग 7 लाख से अधिक भक्तों ने साईं दरबार मे हाजरी लगाई हैं, जिस में कोई भी कोरोना संक्रमित नही मिला हैं|हम भक्तों को कॉल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं, साईं संस्थान ने कोरोना से बचने के लिए उपाय योजना किए हैं लेकिन भक्त भी इसमें अधिक सहयोग करें। -कान्हूराज बगाटे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, साईबाबा संस्थान शिर्डी

Created On :   11 Jan 2021 2:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story