धूमधाम से मनाई गई देवउठनी एकादशी, तुलसी-शालीग्राम का हुआ विवाह

Devuthani Ekadashi celebrated with pomp, Tulsi-Shaligrams marriage took place
धूमधाम से मनाई गई देवउठनी एकादशी, तुलसी-शालीग्राम का हुआ विवाह
पन्ना धूमधाम से मनाई गई देवउठनी एकादशी, तुलसी-शालीग्राम का हुआ विवाह

डिजिटल डेस्क पन्ना। देवउठनी एकादशी का पर्व आज जिले भर में परम्परागत तरीके से हिन्दू मान्यता के अनुसार मनाया गया। एकादशी के पर्व को लेकर आज धर्मावलंबियों में उत्साह देखा गया। पन्ना के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर में सुबह तुलसी विवाह की धूूम रही, हजारो की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही जिनके द्वारा गाजे बाजे के साथ प्रबोधनी एकादशी, तुलसी विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। मान्यता के अनुसार हिन्दु धर्म को मानने वाले अपने सभी धार्मिक वैवाहिक कार्यक्रम एकदशी तुलसी विवाह के बाद ही सपंन्न कराते है  क्योंंकि कार्तिक मास में एकादशी से सभी देवता उठ जाते है और सभी वैवाहिक कार्यक्रम प्रारंभ हो जाते है।

 

ऐतिहासिक मान्यता के अनुसार भगवान श्री कृष्ण द्वारा स्वयं तुलसी माता की पूजा करके विवाह सपंन्न कराया था इसीलिए एकादशी के बाद ही विवाह कार्यक्रम प्रारंभ होते है। स्थानीय श्री जुगल किशोर जी मंदिर में बैन्ड बाजो, ढोल नगाडों, पटाखों के साथ विवाह सपंन्न हुआ। मंदिर प्रांगण में तुलसी चौरा को विशेष रूप से सजाकर गन्ने का मंडप बनाया गया उसके बाद पराम्परिक ढंग से तुलसी माता का विवाह शालीग्राम के साथ रचाया गया। बैण्ड बाजे के साथ वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुये श्रृद्धालुओं द्वारा रस्में पूरी की गई और सुख समृद्धि की कामनां की गई। एकादशी के पर्व पर पन्ना शहर में दिन भर चहल पहल रही। बाजार में गन्ने के साथ सिंघाड़ा, बेर, मुकुईयां, आंवला, चना भाजी सहित पूजन की सामग्री की खूब बिक्री हुई। शाम को घरों में लोगो द्वारा एकादशी के पर्व पर पूजा अर्चना की गई तथा भगवान के पाताल लोक से आगमन की खुशी पर जमकर आतिशबाजी करते हुये खुशियां मनाई गईं।

Created On :   5 Nov 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story