- Home
- /
- डीजीसीए ने डिस्टेंस लर्निंग...
डीजीसीए ने डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के लिए निकाला नोटिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के लिए नोटिफिकेशन निकाला है जिसमें सभी विमान कंपनियों को ऑनलॉइन के माध्यम से स्टॉफ को प्रशिक्षित करना है। यह प्रशिक्षण कोरोना में दूरी बनाए रखने वाली गाइडलाइन के आधार पर दिया जाएगा जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होता रहे। वहीं, लॉकडाउन खत्म होने के बाद आरंभ होने वाली हवाई सेवा को ध्यान में रखकर भी यह अतिआवश्यक है। संतरानगरी के डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर अंतरराष्ट्रीय विमानों में एयर अरेबिया और कतर एयरवेज के अलावा घरेलू उड़ानों में एयर इंडिया, इंडिगो, गो एयर विमान कंपनी शामिल है।
भले ही अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि विमान सेवा कब से आरंभ होगी। इसके अलावा घरेलु उड़ानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी अनुमति मिलेगी क्या ? लेकिन हवाई सेवा आरंभ होने को लेकर तैयारियां आरंभ कर दी है जिससे यदि स्थिति सुधरे तो संचालन में किसी भी तरह की दुविधा या परेशानी खड़ी ना हो। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि कोरोना का स्त्रोत विदेश से आने वाले यात्री थे ऐसे में उनके पहले संपर्क में आने वाले विमान सेवा से जुड़े कर्मचारी है।
ऐसी देंगे प्रशिक्षण
विमान सेवा से जुड़े कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें उन्हें यात्रियों से कितनी दूर रहकर बात करनी है। वहीं, विमानतल पर अाने वाले लोगों को कितनी दूरी बनाकर रहना है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे। विमानतल पर यात्रियों को इन सारी प्रक्रियों में समय लगने वाला है जिससे विमानतल पर पहुंचने के समय को अधिक करने पर भी विचार किया जा सकता है हालांकि इसके संबंध में अब तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।
इन्हें दिया जाएगा प्रशिक्षण
फ्लाइट क्रू मेंबर को, विमान को डिपाचर्स में सहयोग करने वाले स्टॉफ को, केबिन क्रू, ग्राउंड इंस्ट्रक्टर स्टॉफ को जिससे कोरोना के खतरे को टाला जा सके।
Created On :   25 April 2020 8:36 PM IST