ड्रैगन  पैलेस में 17-18 को मनेगा धम्मचक्र महोत्सव, जुटेंगे देश-विदेश के बौद्ध उपासक

Dhamma Festival will be celebrated at Dragon Palace in nagpur maharashtra
ड्रैगन  पैलेस में 17-18 को मनेगा धम्मचक्र महोत्सव, जुटेंगे देश-विदेश के बौद्ध उपासक
ड्रैगन  पैलेस में 17-18 को मनेगा धम्मचक्र महोत्सव, जुटेंगे देश-विदेश के बौद्ध उपासक

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कामठी स्थित ड्रैगन पैलेस में 17 व 18 अक्टूबर को धम्म महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री के:जे अल्फांस, कंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले, राज्य  के सामाजिक न्यायमंत्री राजकुमार बडोले, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। जापान,थाइलैंड, श्रीलंका, म्यांमार, बांग्लादेश, तिब्बत, वियतनाम, नीदरलैंड व अन्य बौद्ध राष्ट्रों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य व ओगावा सोसाइटी की संस्थापक अध्यक्ष सुलेखा कुंभारे ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। 

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध धम्म शांति परिषद

17 अक्टूबर को दाेपहर 12.30 बजे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध धम्म शांति परिषद का आयोजन होगा। परिषद का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय महाबोधि मेडिटेशन सेंटर लेह-लद्दाख , जम्मू कश्मीर के संस्थापक अध्यक्ष भदंत संघसेना करेंगे। महाबोधी सोसायटी आफ इंडिया बुद्धगया के उपाध्यक्ष भदंत डा. वरसंबोधी परिषद की अध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले व राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले उपस्थित रहेंगे।

 दोपहर में होगा परिसंवाद

दोपहर 2.30 बजे वैश्विक शांति,मैत्री व मानव कल्याण के लिए बौद्ध धम्म की आवश्यकता विषय पर परिसंवाद होगा। दीक्षाभूमि स्मारक समिति के अध्यक्ष भदंत सुरेई ससाई अध्यक्षता करेंगे। जापान की भिख्खु म्यायान कातायामा, श्रीलंका के भदंत एम.मेधंकर, म्यांमार के भदंत डा.सयाडो शिरिघ , वियतनाम के भदंत थीच नाथ , नीदरलैंड के भदंत सोबिता, तिब्बत के भदंत पालडेन नामम्याल व थाइलैंड के भदंत प्रमहा अनेक उदोम धम्मकित्ती वक्ता रहेंगे। 

धम्मचक्र महोत्सव का समापन

18 अक्टूबर को धम्मचक्र महोत्सव का समापन होगा। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, केंद्रीय पर्यटन विकास राज्यमंत्री के.जे अल्फांस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, केेंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गेहरुल हसन रिजवी के अलावा देश विदेश के बौद्ध धम्म उपदेशक उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि नागपुर की दीक्षाभूमि और कामठी स्थित ड्रैगन पैलेस टेम्पल में धम्मचक्र महोत्सव पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। इस दौरान यहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिवर्ष होता है। 

Created On :   13 Oct 2018 10:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story