- Home
- /
- कर्नाटक की तर्ज पर महाराष्ट्र में...
कर्नाटक की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी लिंगायत समाज को मिले अल्पसंख्यक का दर्जा : मुंडे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने प्रदेश के लिंगायत समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की मांग की है। मंगलवार को सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिए मुंडे ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने लिंगायत समाज को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की है। इसी तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार को भी लिंगायत समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा देना चाहिए। मुंडे ने कहा कि राज्य के लातूर, सांगली, कोल्हापुर, औरंगाबाद और यवतमाल जिले में लिंगायत समाज के लोग आंदोलन कर रहे हैं। मुंडे ने कहा कि लिंगायत समाज की मांगों को लेकर राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। मुंडे ने कहा कि सरकार ने लिंगायत समाज की मांगों को लेकर आश्वासन दिया है। सरकार को इसे पूरा करना चाहिए।
धनगर आरक्षण पर विपक्ष आक्रामक
इस दौरान विपक्ष धनगर आरक्षण को लेकर सरकार पर आक्रामक नजर आया। सदन में विपक्ष के नेता मुंडे ने कहा कि राज्य सरकार धनगर समाज को आरक्षण नहीं देना चाहती है, इसलिए टालमटोल कर रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्य रामराव वडकुते ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में 4 जनवरी 2015 को कहा था कि सरकार धनगर आरक्षण के बारे में 15 दिनों में फैसला लेगी। लेकिन अभी तक कोई ठोस फैसला सरकार ने नहीं लिया।
Created On :   27 March 2018 10:23 PM IST