विधान परिषद में धनंजय मुंडे बोले- शुरुआत आपने की, खत्म मैं करूंगा

Dhananjay Munde said BJP Started alligations, i will finish
विधान परिषद में धनंजय मुंडे बोले- शुरुआत आपने की, खत्म मैं करूंगा
विधान परिषद में धनंजय मुंडे बोले- शुरुआत आपने की, खत्म मैं करूंगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सदन में सवाल न पूछने को लेकर पैसे लेने के आरोप लगने के बाद विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे भाजपा के खिलाफ तल्ख तेवर में नजर आए। गुरुवार को सदन में मुंडे ने कहा कि बिना किसी ठोस सबूत के केवल आडियो क्लिप के आधार पर भाजपा की ओर से मुझपर आरोप लगाए गए हैं। भाजपा याद रखे कि शुरुआत उसने (भाजपा) कि है और मैं इसका अंत करूंगा। मुंडे ने कहा कि अब से मैं सदन में हर दिन एक मंत्री का आडियो क्लिप पेश करूंगा। मुंडे ने कहा कि भाजपा के सदस्यों ने आरोप लगाने में मर्यादा का पालन नहीं किया है।

 विपक्ष के तल्ख तेवर 
इस बीच मुंडे ने सदन में प्रदेश की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे के निजी सहायक (पीए) प्रदीप कुलकर्णी की आडियो क्लिप की सीडी पेश की। उन्होंने आरोप लगाया कि ऑडियो क्लिप में पीए 50 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। मुंडे ने कहा कि मुझे पर आरोप लगाने वाले भाजपा के सदस्य इस क्लिप के बारे में किस तरह की जांच की मांग करेंगे। मुंडे के इस तेवर के बाद भाजपा बैक फुट पर नजर आई। प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि राज्य के मंत्रियों को हर दिन कई लोगों के फोन आते हैं। यदि इसी तरह से ऑडियो क्लिप बना करके सदन में पेश किया गया तो भाजपा के सदस्य भी ऐसा करेंगे। इसलिए हमें परिपक्वता के साथ काम करना होगा। 

पंकजा का ऑडियो क्लिप वायरल 
इस बीच ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा ने कहा कि मेरे पीए ने मुझे सुबह फोन कर बताया है कि उनके नाम से आडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसका उनसे कोई संबंध नहीं है। पंकजा ने कहा कि मेरे पीए ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिख कर मामले की जांच कराने की मांग की है। 

 

Created On :   1 March 2018 11:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story