अपनी बेटी के साथ पुलिस थाने पहुंची धीरज की मां , कहा-मैं जिंदा हूं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राणे परिवार मृत्यु प्रकरण में एक और खुलासा हुआ है। धीरज राणे की जिस मां को मृत बताया गया था, वह जीवित है। बेटी के साथ वह खुद थाने पहुंची। पुलिस ने मां-बेटी, धीरज की नौकरानी समेत आधा दर्जन महिलाओं से पूछताछ की है। 18 अगस्त को कोराड़ी थाना क्षेत्र के ओम नगर में राणे परिवार मृत्यु प्रकरण घटित हुआ। परिवार के सूत्रों ने बताया कि धीरज के बचपन में ही उसके माता-पिता का देहांत हो गया था, जबकि हकीकत कुछ और है।
दरअसल, धीरज की मां शेवंताबाई राणे (अमरावती जिले के दर्यापुर तहसील निवासी) ने धीरज और उसकी बहन सुजाता जब छोटी थी, तभी दूसरी शादी कर ली थी। इस कारण रिश्तेदारों ने शेवंताबाई से रिश्ता खत्म कर दिया था। धीरज और सुजाता का पालन-पोषण बुआ प्रमिला ने किया। शेवंताबाई ने पुलिस को बताया कि धीरज कभी-कभार उसे फोन करता था। शेवंताबाई के साथ उसकी बेटी चंदा गाले भी थी। दोनों मां-बेटी ने परिवार की मृत्यु के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है। इस बीच धीरज की नौकरानी से भी पूछताछ हुई है। उसका कहना है कि वह सुबह-शाम काम कर चली जाती थी, इस कारण उसे भी घटना के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। धीरज जिन तीन-चार लड़कियों के संपर्क में था, कॉल डिटेल्स के आधार पर उन्हें भी थाने बुलाया गया था। उन्होंने भी घटित प्रकरण के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है।
Created On :   27 Aug 2020 11:29 AM IST