केंद्रीय मंत्री गड़करी व पालकमंत्री बावनकुले की उपस्थिति में कल होगा धोबी समाज भवन का भूमिपूजन

Dhobi Samaj Bhavan inauguration by maharashtra minister bawankule
केंद्रीय मंत्री गड़करी व पालकमंत्री बावनकुले की उपस्थिति में कल होगा धोबी समाज भवन का भूमिपूजन
केंद्रीय मंत्री गड़करी व पालकमंत्री बावनकुले की उपस्थिति में कल होगा धोबी समाज भवन का भूमिपूजन

 डजिटल डेस्क, नागपुर। श्री संत गाड़गे महाराज बहुद्देशीय विकास मंडल व अखिल वरठी परिट समाज के संयुक्त तत्वावधान में जानकी नगर के समीप विट्ठल नगर में संत गाड़गेबाबा समाज भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री नितीन गड़करी, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक सुधाकर कोहले व विधायक अनिल सोले की प्रमुख उपस्थिति में 24 मार्च को आयोजित किया गया है। 

समाज को छत दिलाने एकजुट हुए पदाधिकारी
उल्लेखनीय है कि  संत गाड़गेबाबा ने हाथ में झाड़ू लेकर समाज में स्वच्छता का महत्व बताया। सामाजिक क्रांति लाई, जनसेवा का कार्य कर समाज के प्रेरणास्रोत बने । धोबी समाज के आदर्श संत गाडगे बाबा के नाम से समाज भवन बनाने के लिए समाज के लोग एकजुट हुए हैं। गाड़गेबाबा के बताए माार्ग पर चलते हुए गरीब और समाज के पिछड़े लोगों को आगे लाने के लिए भी पदाधिकारी समय-समय पर प्रयासरत रहते हैं। अखिल वरठी परिट समाज व श्री संत महाराज बहुउद्देशीय विकास मंडल के अध्यक्ष डी.डी. सोनटक्के के नेतृत्व में पदाधिकारी इसे साकार करने प्रयासरत हैं।   24 मार्च को दोपहर 12 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। संत गाड़गेबाबा की प्रतिमा का पूजन होगा। इस अवसर पर रंगोली स्पर्धा का आयोजन भी किया गया है।  दोपहर 2 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 3.30 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।  

सप्त खंंजिरी वादक संदीप पाल महाराज का समाज प्रबोधन 
5 बजे सप्त खंजिरी वादक संदीप पाल महाराज का समाज प्रबोधन का कार्यक्रम रखा गया है। शाम 6.30 बजे भूमिपूजन समारोह होगा। 7 बजे लकी ड्रा व पुरस्कार वितरण किया जाएगा। रात 8 बजे स्नेह भोज से कार्यक्रम का समापन होगा।  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष डी.डी.सोनटक्के,रुकेश मोतीकर, दयाराम हिवरकर, माणिकराव भोस्कर, अशोक क्षीरसागर, दिलीप शिरपुरकर, रामभाऊ डोंगरे, सुरेश भोस्कर, पुंडलिक मोतीकर, श्रीमती उज्वला कामरकर, नंदा क्षीरसागर, राजू आवलेकर ने समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने व सहयोग करने का आह्वान किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के पदाधिकारी, महिलाएं व युवा कार्यकर्ता अथक परिश्रम कर रहे हैं।
 

Created On :   23 March 2018 1:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story